विक्की कौशल ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए स्टार्स से लगवाए नारे, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (URI The Surgical Strikes) शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। विक्की कौशल यामी गौतम और परेश रावल अभिनीत ‘उरी’ सच्ची घटना पर आधारित सर्जिकल स्ट्राइक पर है। फिल्म की कहानी भारतीय सेना की ओर से 28 और 29 सितंबर 2016 में ‘उरी’ पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ट है। उस दौरान इस सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा पूरे देश में हुई थी। इस फिल्म को कम बजट में बनाया गया है। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि पहले दिन यह फिल्म 3-4 करोड का कारोबार करने में सफल हो सकती है। इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, रोहित शेट्टी, एकता कपूर ने एक साथ एक फ्रेम में वीडियो जरिए बेस्ट विशेज दी है। यह वीडियो तब का है, जब ये सभी स्टार्स पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे।

सभी बॉलीवुड सेलेब्स ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के टिकट में लगने वाले जीएसटी में कटौती के बारे में बात की। इतना ही नहीं, सभी ने पीएम मोदी के साथ न सिर्फ अकेले में फोटो खिंचवाई बल्कि ग्रुप सेल्फी भी ली।

दिल्ली से वापसी के दौरान प्लेन में विक्की कौशल ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वह अपनी फिल्म का डायलॉग बोलते हैं- 'हमारा जोश कैसा है?' इस पर बाकी के स्टार्स भी सपोर्ट करते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे से लेकर आप तक... कल रिलीज हो रही है। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक। हमारा जोश कैसा है?' इस वीडियो के अलावा करण जौहर, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, रोहित शेट्टी समेत सभी स्टार्स ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पीएम मोदी के साथ तस्वीरें शेयर की है। करण जौहर ने पीएम मोदी संग हुए मीटिंग के दौरान बातचीत के बारे में बताया है।