‘उरी’: 150 करोड़ के आंकड़े को छूने की तैयारी में, वर्ष की पहली BLOCKBUSTER

लेखक निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने अपने सफर के 14 दिन पूरे करने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर 3रे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है। यह वर्ष की पहली सौ करोड़ी फिल्म होने के साथ ही पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो गई। अब तक बॉक्स ऑफिस पिर 133.79 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही यह फिल्म इस सप्ताह 150 करोड़ के आंकड़ें को पार करने लेगी इसमें कोई दो राय नहीं है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर अब उसे ‘मणिकर्णिका’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। लेकिन दर्शकों का रूझान अभी भी उरी की तरफ है। 3रे सप्ताह के शुक्रवार को इस फिल्म का अनुमानित कारोबार 3 करोड़ के लगभग माना जा रहा है। गत गुरुवार अर्थात् 14वें दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.20 करोड़ का कारोबार किया था।

शनिवार और रविवार को इस फिल्म के कारोबार में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल सकता है। ट्रेड पर नजर रखने वालों का अनुमान है कि शनिवार को यह फिल्म 26 जनवरी के अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 5 से 6 करोड़ का कारोबार करेगी और रविवार को भी इसका अनुमान करीब यही रहेगा। यदि यह फिल्म शनिवार और रविवार को मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर 12-13 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाती है तो यह निश्चित तौर पर 150 करोड़ के आंकड़े को छूने के साथ ही वर्ष की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो जाएगी।

इससे पहले इस फिल्म ने 13 दिन के सफर में 128.59 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी। गुरुवार को 14वें दिन भी इसने बॉक्स ऑफिस पर 5.20 करोड़ की कमाई करते हुए स्वयं को 133.79 करोड़ तक पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली थी। दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को इसने 7.70 करोड, शनिवार को 13.35 करोड़, रविवार को 17.17 करोड़, सोमवार को 6.82 करोड़, मंगलवार को 6.30 करोड़, बुधवार को 6 करोड़ और गुरुवार को 5.20 करोड़ का कारोबार करते हुए कुल 133.79 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने अपने 13वें और 14वें दिन के सफर में गत वर्ष प्रदर्शित हुई ‘राजी’ और ‘स्त्री’ के लाइफ टाइम कारोबार को पीछे छोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली थी। ‘राजी’ भी विक्की कौशल की ही फिल्म थी, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट नजर आई थी। ‘राजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 123.84 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। वहीं ‘स्त्री’ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 129.90 करोड़ का कारोबार किया था। इसके बाद अब उसकी नजर आयुष्मान खुराना की ‘बधाई हो’ पर है, जिसने 137.60 करोड़ का कारोबार किया है। इस फिल्म के रिकॉर्ड को भी संभवत: वह शुक्रवार या हद मार कर शनिवार को पीछे छोडऩे में कामयाब हो जाएगी। आज बॉक्स ऑफिस पर मणिकर्णिका और ठाकरे का प्रदर्शन हुआ है जिसके चलते अब ‘उरी’ के कारोबार पर असर पड़ेगा। इसे देखते हुए ही यह संभावना बनती है कि बधाई हो के कारोबार को वह शनिवार को पीछे छोडऩे में कामयाब होगी।