Deepika-Ranveer Wedding : इटली पहुंचे मेहमान, टाइट सिक्योरिटी के तहत होगी 'DeepVeer' की शादी

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) की शादी ( Deepika-Ranveer Wedding ) करीब है। 'बाजीराव' और 'मस्तानी' इटली पहुंच चुके हैं। अब धीरे-धीरे मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इन दोनों की शादी में कोई छोटी मोटी नहीं बल्‍कि हाई लेवल की सिक्‍योरिटी के साथ होने की खबर है। पिंकविला की एक खबर के मुताबिक रणवीर और दीपिका की शादी की सेरेमनीज आज से इटली के लेक कोमो के विला देल बालबीएनलो (Villa del Balbianello) में शुरू हो जाएंगी। खबर है कि परिवार और करीबी दोस्तों को मिलाकर कुल 40 मेहमान शादी के वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। खास बात ये है कि इन मेहमानों में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कोई भी नहीं है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि संजय लीला भंसाली शादी में जरूर शामिल होंगे। लेकिन अब साफ हो चुका है कि इंडस्ट्री से वहां कोई भी नहीं है। फुल प्रूफ प्राइवेसी सुनिश्चित करने के विला में सुरक्षा स्क्रीनिंग के तीन स्तर हैं। दीपवीर ने अपनी शादी के लिए इस जगह को पूरी तरह से एक हफ्ते के लिए अपने लिए खास बुक करवाया है। जिसके चलते आम लोगों के लिए यहां एक हफ्ते तक आवाजाही बंद रहेगी।

इस शादी को यादगार बनाने के लिए दीपिका और रणवीर भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों अपनी शादी के लिए काफी खर्च कर रहे हैं। दो दिन तक चलने वाली ये शादी कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज के मुताबिक होगी। शादी लेक कोमो के विला देल बालबीएनलो में निभाई जाएंगी। खबरों के मुलाबिक इस विला के एक दिन का रेंट लगभग आठ हजार से दस हजार यूरो है। इंडियन करेंसी के मुताबिक इस विला का एक दिन का रेंट 8,20,000 रुपए है।

यही नहीं दीपिका इस शादी में जो मंगलसूत्र पहनने वाली हैं उसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। दीपिका की कुल ज्वैलरी की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। दीपिका और रणवीर की शादी काफी शानदार तरीके से होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। शादी की तस्‍वीरें आने में थोड़ा वक्‍त लग सकता है लेकिन शादी की हर डीटेल आपतक पहुंचाने में हम आपकी मदद करेंगे। दीपवीर की शादी की खास खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।