बॉक्स ऑफिस: इस शुक्रवार ‘सोन चिडिय़ा’ बनाम ‘लुका छिपी’, दोनों से बेहतरीन ओपनिंग की उम्मीद

वर्ष 2019 बॉलीवुड के लिए बेहतरीन साबित हो रहा है। पहले दो माह में प्रदर्शित हुई फिल्मों में से 4 फिल्मों ने स्वयं को 100, 200 करोड़ी क्लब में शामिल करवाने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस शुक्रवार को भी दो बड़ी फिल्मों—सोन चिडिय़ा (Sonchiriya) और लुका छिपी (Luka Chuppi) का प्रदर्शन होने जा रहा है। इन दोनों फिल्मों से भी बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि यह बेहतरीन कारोबार करते हुए स्वयं को 70 करोड़ से ऊपर पहुंचाने में कामयाब हो जाएंगी। फिलहाल इन दोनों में से किसी के भी 100 करोड़ी होने की उम्मीद नहीं है। दोनों का ही अपना अलग जोनर है। दोनों ही फिल्मों के साथ एक बात समान हुई है।

दोनों ही फिल्मों के निर्माताओं ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में अपनी फिल्मों के प्रदर्शन से इंकार कर दिया है। वहाँ के वितरकों से इन फिल्मों के निर्माताओं ने करार रद्द करते हुए भविष्य में भी अपनी फिल्मों को वहाँ प्रदर्शित न करने की बात कही है। हालांकि इससे इन फिल्मों के निर्माताओं को थोड़ा आर्थिक नुकसान जरूर होगा, लेकिन इसको नजरअंदाज करते हुए उन्होंने देश हित को सबसे ऊपर रखा है।

आइए डालते हैं एक नजर इन दोनों फिल्मों के सम्भावित कारोबार पर—

सोन चिडिय़ा

विशाल भारद्वाज के सहायक के रूप में काम कर चुके निर्देशक अभिषेक चौबे ने दर्शकों को अब तक इश्किया, डेढ़ इश्किया सरीखी फिल्में दी हैं जो बहुत पसन्द की गई हैं। अब वे अपने निर्देशन में सोन चिडिय़ा लाए हैं, जो 70 के दशक के डकैत आतंकवाद पर आधारित है। यह बीहड़ की कहानी है जहाँ मानसिंह के गैंग के कई कुख्यात डकैतों का इतिहास रहा है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं, जबकि साथ में मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा भी अहम् भूमिकाएं हैं। इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश और बुंदेलखण्ड के चम्बल की घाटियों में की गई है।

कहानी ऐसी संपत्ति की है जिसको लेकर सभी अपना कब्जा जमाना चाहते हैं। फिल्म में इस बात का जिक्र भी है कि सोन चिडिय़ा यानि गोल्डन बर्ड तो सभी ढूंढ रहे हैं लेकिन वो किसी के हाथ नहीं आ रही। डकैतों के गैंग और उनके जीवन पर अब तक मुझे जीने दो, बैंडिट क्वीन और पानसिंह तोमर सरीखी फिल्में बनी हैं, सोन चिडिय़ा इन फिल्मों से कितनी अलग होगी यह देखने वाली बात है।
लगभग 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर कुछ विवाद भी सामने आए हैं, लेकिन इन विवादों से फिल्म के प्रदर्शन में कोई फर्क नहीं पड़ा है। इस फिल्म को देश भर में 2000 से अधिक स्क्रीन्स में प्रदर्शित किया जा रहा है। इस फिल्म की ओपनिंग को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 से 6 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल हो सकती है।
सुशांत सिंह राजपूत की पिछली फिल्म ‘केदारनाथ’ थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 7 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। जबकि भूमि पेडनेकर की पिछली फिल्म शुभ मंगल सावधान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ पौने 3 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

लुका छुपी

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर अप्रत्याशित रूप से 100 करोड़ी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ देने वाले कार्तिक आर्यन इन दिनों सुर्खियों में हैं। पिछले वर्ष एक ही फिल्म में नजर आए कार्तिक आर्यन की इस वर्ष दो फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिनमें से ‘लुका छुपी’ इस शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है। कृति सेनन 2017 में ‘बरेली की बर्फी’ में नजर आई थीं। इस वर्ष उनकी कुछ और फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा।

लुका छिपी का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जो इससे पहले फिल्मों में बतौर सिनेमेटोग्राफर अपनी क्षमताओं को बखूबी दर्शा चुके हैं। ‘लुका छुपी’ टियर बी सिटी में रहने वाले एक लडक़े और लडक़े की कहानी है, जो शादी करने की बजाय लिव इन में रहते हैं लेकिन दुनिया को अपने पति-पत्नी होने का अहसास दिलाते हैं। इन दोनों के अतिरिक्त फिल्म में पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना की भी अहम् भूमिकाएँ हैं।

इस फिल्म का नाम पहले ‘मथुरा लाइव’ रखने की बात चल रही थी क्योंकि फिल्म में कृति का रोल मथुरा की लडक़ी का है जो पढऩे के लिए दिल्ली जाती है और वापस आने के बाद उसके लिए एक नई कहानी शुरू होती है। कार्तिक को ग्वालियर के लडक़े के रूप में दिखाया गया है। इन दोनों के मध्य में सामान्य प्रेम नहीं बल्कि लिव इन रिलेशनशिप की बात होगी, जिसमें इनके परिजन भी शामिल हैं। कहानी आजकल छोटे शहरों की ही पसंद की जा रही है इसलिए इस फिल्म का के्रज युवा दर्शकों में कुछ ज्यादा दिख रहा है।

लगभग 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। इसे देश भर में लगभग 3000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से आशान्वित नजर आ रहा है। उसे उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 7 से 9 करोड़ के मध्य कारोबार करने में सफल होगी। कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को पहले दिन 6.45 करोड़ और कृति सेनन की पिछली फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ ने पहले दिन 2.40 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।