तनुश्री ने किया वह वाकई एक साहसिक काम है, इससे आगे आने वाले लोगों के लिए भी रास्ते खुले: ट्विंकल खन्ना

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच पनपा विवाद अब दिनोंदिन गहराता जा रहा है। तनुश्री ने नाना पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर एक गाने के शूट के दौरान उन्हें सेक्शुअली हैरेस किया था। जहां इस खुलासे पर बॉलिवुड के एक वर्ग ने तनुश्री का सपॉर्ट किया, वहीं कुछ लोगों ने तनुश्री मामले में चुप्पी साधे रखी। वही पूर्व अभिनेत्री और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने बीते दिनों ट्विटर पर तनुश्री दत्ता का पूरा समर्थन किया था। ट्विंकल ने अब दिल्ली में हिन्दुस्तान टाइम्स के सम्मेलन में अपनी बात को फिर से दोहराते हुए कहा कि वो तनुश्री का इस मामले में सम्मान करती हैं कि उन्होंने इस बात को सबके सामने खुलकर कहा।

ट्विंकल ने कहा कि वह यहां फिल्म इंडस्ट्री की ओर से नहीं आई है तो इसलिए वह किसी का पक्ष नहीं ले सकतीं। लेकिन इस बारे में बात करना अपने आप में एक हिम्मत का काम है और मैं उनकी हिम्मत की दाद देती हूं। ट्विंकल के अनुसार जो तनुश्री ने किया वह वाकई एक साहसिक काम है और इससे आगे आने वाले लोगों के लिए भी रास्ते खुल जाते हैं।

वह कहती हैं,”लोग इस बारे में बात कर रहे हैं और ये बहुत ज़रूरी है। जिस तरह से चीज़ें चल रही हैं उससे बहुत दिनों तक ये सब दबा नहीं रहेगा और घृणित चीज़ें गायब हो जाएंगी।”

ट्विंकल के साथ इस सम्मेलन में लेखक अमीश त्रिपाठी भी मौजूद थे और उन्होंने इस ओर लोगों का ध्यान खींचा कि फिल्मों के अंदर ईव टीजिंग को जिस सरलता से दिखा दिया जाता है, उसे भी रोका जाना चाहिए। अमीश का कहना था कि सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वह ग़लत करते हैं।

तनुश्री का ट्विंकल पर पलटवार

जब तनुश्री को ट्विंकल खन्ना का साथ मिला तो तनुश्री ने ट्विंकल पर पलटवार करते हुए कहा था आप भले ही मेरा सपोर्ट कर रही हों लेकिन आपके पति, नाना पाटेकर के साथ हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे हैं। रवीना टंडन ने भी इंडस्ट्री में होने वाले सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज उठाई है।

रवीना टंडन ने कही ऐसी बात, सुन अक्षय-ट्विंकल को लग सकती है मिर्ची

तनुश्री का सपोर्ट करते हुए रवीना टंडन ने ट्वीट कर बॉलीवुड एक्टर्स की पत्नियों और ग्रलफ्रेंड्स पर निशाना साधते हुए कहा, 'वर्कप्लेस में उत्पीड़न इसलिए होता है क्योंकि इंडस्ट्री में ऐसी बीवियां और गर्लफ्रेंड हैं जो अपने पतियों की हरकतें जानने के बाद भी चुप रह जाती हैं। उन एक्ट्रेसेस के पति फ्लर्ट करने के बाद एक्ट्रेसेस का करियर बर्बाद कर देते हैं और बाद में एक्ट्रेस रिप्लेस कर दी जाती है।' रवीना टंडन ने आगे तनुश्री दत्ता का सपोर्ट करते हुए कहा, 'जब हमारी अपनी इंडस्ट्री अपनों को ही सुरक्षित रखने में असफल हो जाए, तो वो खोने लगते हैं। हम महिला सशक्तिकरण पर फिल्में बनाते हैं जो खोखली होती हैं। तनुश्री दत्ता केस पर चुप्पी दर्दनाक है।' रवीना टंडन ने भले ही अपने ट्वीट में अक्षय कुमार और ट्विंकल का नाम न लिया हो लेकिन हम सभी जानते हैं उनका इशारा किस तरफ था।