अनिल कपूर (Anil Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म का 22 फरवरी हो प्रदर्शन होने जा रहा है। हाल ही में वे स्टार स्पोट्र्स स्टूडियो में ‘टी20 धमाल’ के शूट के लिए आए थे। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह पूछने पर उनकी कौन सी फिल्म का बेहतरीन सीक्वल बन सकता है, अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने कहा कि मेरी फिल्म ‘नायक : द रियल हीरो (Nayak : The Real Hero)’ का अच्छा सीक्वल बन सकता है।
राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘नायक’ निर्देशक एस. शंकर की हिट तमिल फिल्म ‘मुधलवन’ का हिन्दी रीमेक थी, जिसमें उनके साथ अमरीश पुरी, रानी मुखर्जी और शिवाजी साटम की अहम् भूमिकाएँ थी। 2001 में आई फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक आम आदमी भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ लड़ता है और कैसे एक दिन का मुख्यमंत्री बनने के बाद उसका जीवन बदल जाता है। इस फिल्म में अनिल कपूर ने एक टीवी चैनल रिपोर्टर की भूमिका अदा की थी, जो एक दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री का लाइव साक्षात्कार लेता है और इस साक्षात्कार के बाद उसकी जिन्दगी बदल जाती है।
फिल्म उद्योग में रहने का सबसे मजेदार पहलू पूछने पर उन्होंने कहा, विचारों और कंटेंट की नई बयार। असीमित सीमाएं और नई चुनौतियां। अभिनेता अपनी नई फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। यह सफल फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ की तीसरी फिल्म है। मूल फिल्म में संजय दत्त के अलावा अरशद वारसी, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख भी थे। इस बार संजय दत्त और आशीष चौधरी इसका हिस्सा नहीं हैं। उनके स्थान पर इस फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर, बोमन ईरानी नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स, फॉक्स स्टार स्टूडियो, अशोक ठाकरिया, कुमार, श्री अधिकारी ब्रदर्स, आनंद पंडित, संगीता अहीर और कुमार मंगत पाठक के साथ इन्द्र कुमार ने किया है, जो इसके निर्देशक भी हैं।