‘लेडी सिंघम’: ‘तेजस्विनी’ का रीमेक हो सकती है रोहित शेट्टी की अगली फिल्म

हिन्दी सिनेमा में अजय देवगन के साथ ‘सिंघम’ बनाकर रोहित शेट्टी ने सफल फ्रेंचाइजी की शुरूआत की थी। इस फिल्म की सफलता ने अजय देवगन को 100 करोड़ी क्लब का मानद सदस्य बनाया और उसके बाद आई इसकी दूसरी कड़ी ने उन्हें सुपर स्टार का खिताब दिलाया। अब रोहित शेट्टी अजय देवगन की छवि को महिला नायक में बदलने का प्रयास कर रहे हैं। प्राप्त समाचारों के अनुसार रोहित शेट्टी एक ऐसी कहानी पर काम कर रहे हैं, जिसका नायक पुरुष नहीं वरन् महिला होगी, जो ‘लेडी सिंघम’ के रूप में परदे पर नजर आएगी।

हालांकि रोहित शेट्टी अभी करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म ‘सिम्बा’ की तैयारी में लगे हुए हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ‘लेडी सिंघम’ की पटकथा पर काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि वे इस किरदार के लिए किसी ऐसी नायिका की तलाश में जो परदे पर वो रूतबा जमा सके जिसके लिए ‘सिंघम’ जाना जाता है।

जब से रोहित शेट्टी की इस फिल्म के बारे में बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा शुरू हुई है लाइफ बैरी डॉट कॉम को ऐसा महसूस होने लगा है कि रोहित शेट्टी लगभग डेढ दशक पूर्व निर्देशक एन.चन्द्रा की फिल्म ‘तेजस्विनी’ का रीमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। एन.चन्द्रा की इस फिल्म में उस समय की दक्षिण भारत की सुपर तारिका विजया शान्ति ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्हें वहाँ की लेडी अमिताभ के नाम से पुकारा जाता था। इस फिल्म से पहले विजया शान्ति हिन्दी फिल्म ‘ईश्वर’ में अनिल कपूर के साथ नजर आ चुकी थी। ‘ईश्वर’ का निर्देशन के.विश्वनाथ ने किया था।

एक और ऐसी फिल्म है जिसे रोहित शेट्टी रीमेक के तौर पर बना सकते हैं। यह फिल्म है ‘मुम्बई की किरण बेदी’, इसका प्रसारण सप्ताह में कम से कम दो बार किसी न किसी टीवी चैनल पर होता ही रहता है। कई बार देख चुका दर्शक फिर भी इसे चाव के साथ देखता है। अब यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि रोहित शेट्टी की फिल्म कौन सी फिल्म का रीमेक होगी।