फिल्म ‘हासिल’ का दूसरा पार्ट बनाएंगे तिग्मांशु, पिछली फिल्म रही थी असफल

निर्माता निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘हासिल’ 16 बरस की हो गई है। वर्ष 2003 में प्रदर्शित हुई ऋषिका भट्ट और जिमी शेरगिल स्टार फिल्म बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है। तिग्मांशु की यह फिल्म छात्र राजनीति पर आधारित थी। तिग्मांशु ने इसकी कहानी में युवाओं पर फोकस किया था। अब वे 16 साल बाद इसका दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इसकी कहानी लिख ली गई है और इसी साल यह फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी। हालांकि अभी तक इसकी स्टार कास्ट घोषित नहीं की गई है। तिग्मांशु कहते हैं, मैं व्यक्तिगत तौर पर आज की जनरेशन से निराश हूं। आज के युवा देश की बेहतरी के लिए सीरियस एफर्ट नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे इस फिल्म को पूरी डिटेलिंग के साथ बनाना चाहते हैं।

‘हासिल’ के दूसरे भाग के अतिरिक्त इन दिनों तिग्मांशु दो बायोपिक फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं। इनमें से एक भारतीय सिनेमा के सबसे बडे निर्माता पर है और दूसरी फिल्म स्पोट्र्स पर्सन पर है। गौरतलब है कि तिग्मांशु की पिछली प्रदर्शित फिल्म ‘साहेब बीबी और गैंगस्टर’ फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग थी, जिसमें उन्होंने संजय दत्त के साथ काम किया था। जिमी शेरगिल और माही विज पहले की तरह इसमें शामिल थे। संजय दत्त के साथ होने के बाद उम्मीद थी कि तिग्मांशु इसे न सिर्फ भव्य स्तर पर बनाएंगे अपितु इसमें तगड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो गई थी।

तिग्मांशु निर्देशन के साथ-साथ फिल्मों में अभिनय भी करते नजर आते हैं। हाल ही में वे शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान के पिता की भूमिका निभाई थी, जो अपने बेटे के बौने पन को लेकर हमेशा चिढ़ता और खीझता रहता है।