जैकी श्रॉफ के पुत्र टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपना फिल्म करियर साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी फिल्म ‘हीरोपंती’ से शुरू किया था। साजिद की यह फिल्म दक्षिण भारत अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म का रीमेक थी। इसके बाद उन्होंने इसी बैनर की दो और फिल्मों ‘बागी’ और ‘बागी-2’ में काम किया और यह दोनों फिल्में भी दक्षिण भारतीय फिल्मों का हिन्दी रीमेक थीें। ऐसे में अब उनकी आने वाली फिल्म ‘बागी-3’ को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं यह फिल्म भी किसी न किसी दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म का रीमेक होगी, जिसके अधिकार साजिद ने खरीद लिए होंगे और अब उसे हिन्दी दर्शकों के अनुरूप कुछ बदलाव किए जा रहे होंगे।
ऐसा नहीं कि साजिद पहली बार किसी दक्षिण भारतीय फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं। उन्होंने अपने बैनर तले अधिकांशत: दक्षिण भारतीय फिल्मों को रीमेक किया है। यहाँ तक कि उन्होंने अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘किक’ को भी रीमेक किया था। इस फिल्म में सलमान खान ने मुख्य नायक की भूमिका अभिनीत की थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 234 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।
‘बागी’ को उसके एक्शन के चलते दर्शकों द्वारा खासा पसन्द किया जाता है। टाइगर श्रॉफ द्वारा अभिनीत इन फिल्मों में जितने भी एक्शन दृश्य टाइगर पर फिल्माये जाते हैं, उन्हें वे स्वयं अभिनीत करते हैं। कहा जाता है कि उनकी बॉडी बहुत फ्लैक्सेबल है, जिसके चलते एक्शन दृश्यों को फिल्माने में कठिनाई नहीं आती है। बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता साजिद ने इस फिल्म के एक्शन दृश्यों के लिए टाइगर श्रॉफ को अभी से प्रशिक्षण दिलवाना शुरू कर दिया है।
हाल ही में टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म ‘बागी-3’ के दो पोस्टर जारी करते हुए इसके प्रदर्शन तिथि 6 मार्च 2020 की घोषणा की है। वर्ष 2018 में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बागी-2’ देने वाले टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म ने अपने पोस्टर जारी होने के साथ ही दर्शकों में जगह बना ली है। अभी से इस फिल्म की अनुमानित आय के बारे में विचार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म टाइगर की पिछली फिल्म ‘बागी-2’ से ज्यादा कारोबार करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल होगी।
निर्माताओं ने बागी-2 के प्रदर्शन से पूर्व ही इसके तीसरे भाग की घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि बागी-3 में पहले से भी ज्यादा जबरदस्त एक्शन दृश्य दर्शकों को देखने को मिलेंगे। बागी और बागी-2 में नायिकाओं के तौर पर श्रद्धा कपूर और दिशा पटानी नजर आई हैं लेकिन बागी-3 के लिए कहा जा रहा है कि टाइगर के सामने किसी दूसरी नायिका को पेश किया जाएगा।