कल 30 मार्च को प्रदर्शित हुई साजिद नाडियाडवाला निर्मित, अहमद खान निर्देशित और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म बागी-2 ने धमाकेदार शुरूआत करते हुए बॉलीवुड निर्माता निर्देशकों के लिए एक बार फिर से एक्शन फिल्मों के दरवाजे खोल दिए हैं। अब दर्शकों को लगातार कुछ ऐसी फिल्में देखने को मिलेंगी, जिनमें एक्शन का तगड़ा डोज शामिल होगा।
पिछले कुछ वर्षों में हिन्दी सिनेमा में ‘एक्शन’ का दौर कम हो गया है। अब ऐसी फिल्में बन रही हैं जो विषय आधारित हैं, जहाँ काल्पनिक कथानक का समावेश नहीं है। बायोपिक का दौर चल रहा है, सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्में बन रही हैं और कुछ अच्छी पारिवारिक फिल्में देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक्शन पूरी तरह से नजरअंदाज हो गया है। फिर भी कभी-कभी ऐसी फिल्म बनती हैं जिसमें एक्शन होता है। तीन साल पहले साजिद नाडियाडवाला ने ‘बागी’ नामक फिल्म बनाई थी, जो एक्शन पैक्ड प्रेम कहानी थी।
एक्शन फिल्में हमेशा से बॉलीवुड में मुनाफे का सौदा रही हैं। एक्शन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश की है। फिलहाल एक्शन फिल्में कम बन रही हैं। हाल ही में सलमान खान की एक्शन मूवी ‘टाइगर जिंदा है’ ने जोरदार कमाई की थी। इस शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी-2’ पूरी तरह से एक्शन फिल्म है। इस फिल्म के कथानक को एक्शन से जोडकऱ रखा गया है। यहाँ यह कह सकते हैं कि इस फिल्म के दृश्यों की संरचना इसके एक्शन के साथ की गई है। यह एक मसाला फिल्म है जिसमें एक्शन का जोरदार तडक़ा लगाया गया है। रोमांस और आइटम सांग को भी परोसा गया है। कुल मिलाकर यह एक ऐसा पैकेज है जिसे आम दर्शक देखना पसंद करते हैं, लिहाजा इस फिल्म की कामयाबी को लेकर बॉलीवुड आश्वस्त है।
‘बागी 2’ ऐसी फिल्म है जिसे सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और छोटे शहर के सिनेमाघर वाले अपने थिएटर में लगाना पसंद करते हैं। ऐसी फिल्मों के जरिये वो दर्शक सिनेमाघर लौटता है जो इन दिनों रूठा हुआ है। ऐसा भी नहीं है कि जो फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं वो सफल नहीं हैं। इस वर्ष की तिमाही में सफलता का प्रतिशत अच्छा रहा है। पद्मावत, सोनू के टीटू की स्वीटी, पैडमैन, रेड, हिचकी ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी पाई है। लेकिन इन फिल्मों को वो दर्शक नहीं मिला जो आम फार्मूला फिल्मों को देखना और सफल बनाना पसन्द करता है। इन फिल्मों की सफलता सीमित शहरों और मल्टीप्लेक्स तक ही सीमित है, लेकिन ‘बागी 2’ ऐसी फिल्म है जिसे सभी जगह समान रूप से सफलता मिलेगी।
बागी-2 की सफलता तय है इसमें कोई शक नहीं है। सोचने वाली बात यह है कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ या उससे ज्यादा का कारोबार करने में सफल होकर, फिर से ‘एक्शन’ को सक्रिय करने में सफल होगी। टाइगर श्रॉफ का मानना है कि यह फिल्म एक नई शुरूआत करते हुए 80 और 90 के उस दौर को वापस लाएगी जिसमें एक्शन की प्रमुखता थी। बागी 2 का माहौल और पैकेज देखकर एकल सिनेमाघरों को उम्मीद है कि उनके यहाँ एक बार फिर से टिकट पाने वालों की लम्बी कतार नजर आएगी।