टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। भारत में इस फिल्म ने महज 14 दिनों में 150 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 'बागी 2' की कमाई का यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकता है।
दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई धमाकेदार रही। शुक्रवार को इस फिल्म ने 5.70 करोड़, शनिवार को 7.30 करोड़, रविवार को 9.50 करोड़, सोमवार को 3.80 करोड़ , मंगलवार को 3.40 करोड़ , बुधवार को 3.10 करोड़ और गुरुवार को 2.80 करोड़ का बिजनेस किया। कुल मिलाकर दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 35.6 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
ऐसे में यह फिल्म कुल मिलाकर 148.45 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही और विदेशों में इसकी कमाई 41.76 करोड़ रुपये रही है। अगर आप इन दोनों आंकड़ो को जोड़ दें और उसका ग्रॉस निकालें तो फिल्म की कमाई 232.06 करोड़ हो जाती है।
आपको बता दें कि अब टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की ‘बागी-2’ साल 2018 की वो दूसरी फिल्म बन गई है, जिसने देश और दुनिया में कुल मिलाकर 200 करोड़ की कमाई की है। तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में यह जानकारी भी दी है कि फिल्म ‘बागी-2’ की कमाई अभी भी रुक नहीं रही है।
फिल्म ‘बागी 2’ के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज के साथ ही इस सीरीज की तीसरी कड़ी का ऐलान कर दिया था। साजिद नडियाडवाला ने अपने स्टेटमेंट में बताया था, ‘मैंने बागी-2 का ट्रेलर देखने से पहले ही अपनी टीम के सामने बागी-3 का ऐलान कर दिया था। मैं बागी-2 की रिलीज से पहले इसके डायरेक्टर को कॉन्फीडेंस देना चाहता था।’