वर्ष 2018 की सबसे ज्यादा चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' को लेकर अब यह कहा जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की शुरूआत करने वाली पहली हिन्दी फिल्म होगी। कल तक इस फिल्म को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह 400 करोड़ का कारोबार करेगी लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि यह 400 नहीं अपितु 500 करोड़ का कारोबार करेगी। इन समाचारों के पीछे जो कारण बताया जा रहा है वह है इसके साथ अभिनेता, निर्देशक, कोरियोग्राफर प्रभु देवा का जुडऩा। साथ इला अरुण का आना।
हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिए अपने वक्तव्य में यशराज फिल्म्स के प्रवक्ता ने कहा है कि इन दिनों मुंबई के यशराज स्टूडियो में आमिर खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माये जाने वाले आइटम नंबर की रिर्हसल चल रही है। इस गीत की शूटिंग 14 जनवरी से शुरू होगी और इस गीत का नृत्य निर्देशन प्रभु देवा करेंगे। यह पहला मौका है जब प्रभु देवा अपने इशारों पर आमिर खान और कैटरीना कैफ को नचायेंगे। कुछ दिनों पूर्व प्रभु देवा ने इसी फिल्म के एक गीत के लिए अमिताभ बच्चन और आमिर खान को एक साथ अपने इशारों पर नचाया था।
फिल्म उद्योग में प्रभु देवा से बेहतरीन कोई नृतक नहीं है। कोरियोग्राफर के रूप में वे जो स्टेप्स अपने सितारों से करवाते हैं वह बहुत मुश्किल होते हैं। ऐसे में यह देखने वाली है कि प्रभु देवा ने अमिताभ बच्चन के लिए किस प्रकार के स्टेप्स का इस्तेमाल किया होगा।
प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि आमिर खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया जाने वाला यह गीत 'धूम-3' के 'मलंग-मलंग' को पीछे छोड़ देगा। आमिर खान और कैटरीना कैफ इससे पहले एक साथ धूम-3 में काम कर चुके हैं। दोनों नृत्य में एक दूसरे की कमजोरियों को जानते हैं जिसके चलते दोनों अपना बेस्ट देने का प्रयास करेंगे। 'धूम-3' का मलंग-मलंग गीत इन दोनों पर फिल्माया गया था।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तां के साथ जहाँ प्रभु देवा को जोड़ा गया है वही गायिका अभिनेत्री इला अरुण को भी एक महत्त्वपूर्ण किरदार के लिए साइन किया गया है। बताया जा रहा है कि इला अरुण की भूमिका छोटी जरूर है लेकिन बेहद महत्त्वपूर्ण है। उनकी भूमिका से फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा। प्रभु देवा इस फिल्म के साथ ही सलमान खान की फिल्म 'दबंग-3' की तैयारियों में भी व्यस्त हैं।
आदित्य चोपड़ा निर्मित इस फिल्म का लेखन निर्देशन विजय आचार्य का है, जिन्हें बॉलीवुड में विक्टर के नाम से जाना जाता है। आदित्य चोपड़ा के विजय आचार्य ने कई फिल्मों का लेखन किया है। इसके साथ ही उन्होंने अक्षय कुूमार, सैफ अली खान, करीना कपूर और अनिल कपूर अभिनीत 'टशन' और आमिर खान, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ स्टारर धूम-3 का निर्देशन किया है। 'टशन' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, वहीं धूम-3 ने बॉक्स ऑफिस पर 285 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। आदित्य चोपड़ा को विजय आचार्य की काबिलियत पर पूरा भरोसा है जिसके चलते उन्होंने भारी बजट वाली फिल्म उन्हें सौंपी है।