‘भारत’ के लिए नहीं अपितु ‘पाकिस्तान’ के चलते कैटरीना ने छोड़ी रेमो की ‘स्ट्रीट डांसर’

पिछले दिनों कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर (Street Dancer)’ को शुरू होने से कुछ दिन पहले छोड़ दिया था। कहा जा रहा था कि इस फिल्म को उन्होंने इसलिए छोड़ा है क्योंकि वे सलमान खान के साथ ‘भारत’ में काम कर रही हैं और सलमान खान ने कैटरीना कैफ पर दबाव डाला है कि वे इस फिल्म से इंकार कर दे। वजह यह बताई जा रही थी कि रेमो सलमान के साथ असफल फिल्म ‘रेस-3’ बना चुके हैं।

जिन दिनों कैटरीना कैफ ने इस फिल्म के हाँ भरी थी तब वे भारत का हिस्सा नहीं थीं। उन्होंने वरुण धवन के साथ इस फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी थी लेकिन अचानक से उनका ‘भारत’ में प्रवेश हो गया और फिर उन्होंने वरुण धवन की उस समय अनाम फिल्म को छोड़़ दिया। इस फिल्म का अभी कल ही नाम तय किया गया है।

कैटरीना कैफ ने कई दिनों की चुप्पी के बाद इस फिल्म को छोडऩे का कारण बताते हुए कहा है कि उन्होंने रेमो डिसूजा की वरुण धवन अभिनीत फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ को ‘भारत’ के लिए नहीं छोड़ा अपितु उन्होंने इसे ‘पाकिस्तान’ के कारण छोड़ा है। अपने हालिया दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि मुझे इस फिल्म में पाकिस्तान डांसर के रूप में काम करना था, जो मैं नहीं बनना चाहती थी। पाकिस्तानी किरदार को निभाने में कैटरीना को क्या आपत्ति नजर आई यह समझ से परे की बात है। शायद इसका कारण यह रहा होगा कि फिल्म के क्लाइमैक्स में परदे पर ‘भारत’ को विजय मिलती दिखाया जाएगा। ऐसा नहीं है कि कैटरीना कैफ ने इससे पहले पाकिस्तान से जुड़े किरदार को परदे पर उतारा नहीं है। वह सलमान खान के साथ ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में पाकिस्तानी जासूस की भूमिका में नजर आ चुकी हैं। इन दोनों फिल्मों में कैटरीना के किरदार को दर्शकों ने बहुत सराहा था। ऐसे में वे क्योंकि रेमो की फिल्म से हटी यह समझ से परे है।