आयुष्मान, राजकुमार और मेघना गुलजार से जंगली पिक्चर्स ने नहीं किया कोई कॉन्ट्रैक्ट

पिछले कुछ माह से फिल्म उद्योग में इस बात की चर्चा हो रही थी कि फिल्म निर्माण और वितरण कम्पनी जंगली पिक्चर्स ने आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और मेघना गुलजार के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस प्रकार के समाचारों का खंडन करते हुए जंगली पिक्चर्स की अध्यक्ष प्रीति साहनी ने इन समाचारों को निराधार बताया है और कहा है कि उनकी कम्पनी इस तरह का कोई काम इन सितारों के साथ नहीं किया है।

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना की बधाई हो, राजकुमार राव की बरेफी की बर्फी और मेघना गुलजार निर्देशित ‘तलवार’ फिल्मों की सफलता ने प्रोडक्शन हाउस जंगली पिक्चर्स को स्थापित किया है। उद्योग में चर्चा थी कि जंगली पिक्चर्स इन फिल्मों से जुड़े कलाकारों के साथ आगे के कॉन्ट्रैक्ट करेगी खास तौर पर आयुष्मान, राजकुमार राव और मेघना गुलजार के साथ। लेकिन जंगली पिक्चर्स ने ऐसा नहीं किया। प्रीति साहनी का कहना है कि, ‘हमने तीनों के साथ आगे की फिल्मों के लिए कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया है। हम स्वभाविक तौर पर उन सभी के साथ भविष्य में काम करना चाहेंगे पर इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के बंधन में बांधें। हम बाकी स्टूडियोज की तरह पिछली सफलताओं को इनकैश करने में यकीन नहीं रखते।’

प्रीति मानती हैं कि तीनों कलाकार उद्योग के लिए ऐसे विकल्प के तौर पर उभरे हैं, जिनके साथ कम बजट में फिल्में बनाई जाएं और 100 करोड़ की रिकवरी निकाली जाए। पर इसके साथ ही वे यह भी कहती हैं कि हम इस तरह सोचकर नहीं चलते। यह एक ईजी कैलकुलेशन हो जाएगा। उनका मानना है कि बधाई हो और बरेली की बर्फी जैसी कहानियों को 3000 स्क्रीन्स भी नहीं मिलेगी। उतने स्क्रीन्स काउंट की इन फिल्मों को जरूरत भी नहीं है। आज का दर्शक कलाकार नहीं, फिल्म का कंटेंट पसन्द करता है। अब कहानियाँ तय करती हैं कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी।

प्रीति ने कहा है कि उन पर जाहिर तौर पर बधाई हो के कौशिक परिवार और बरेली की बर्फी की पलटन को दोबारा दर्शकों के सामने लाने का दबाव है। ‘राजी’ जैसी उम्दा थ्रिलर और भी लाने की मांग की जा रही है पर हम इनके सीक्वल की जगह फ्रेश स्टोरीज पर काम करना चाहते हैं। जंगली पिक्चर्स इन दिनों मेघना गुलजार के अगले प्रोजेक्ट ‘छपाक’ पर काम कर रही है जिसमें दीपिका लीड रोल में हैं। इसके अतिरिक्त उनका विचार ‘तलवार-2’ भी लाने का है लेकिन इस वक्त वे इसके लिए कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।