पूजा भट्ट भी हो चुकी है सेक्शुअल हैरेसमेंट का शिकार, कहा - 'मेरे बगल में बैठे एक दोस्त ने मेरी छाती...'

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच पनपा विवाद अब दिनों दिन गहराता जा रहा है। तनुश्री ने नाना पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर एक गाने के शूट के दौरान उन्हें सेक्शुअली हैरेस किया था। जहां इस खुलासे पर बॉलिवुड के एक वर्ग ने तनुश्री का सपॉर्ट किया, वहीं कुछ लोगों ने तनुश्री मामले में चुप्पी साधे रखी। इस मामले के सामने आने के बाद पूजा भट्ट भी सेक्शुअल हैरेसमेंट के ऊपर बोली हैं। पूजा भट्ट ने अपने साथ हुई ऐसी ही एक घटना का जिक्र किया है। पूजा भट्ट ने कहा उन्हें भी एक बार इस तरह के कड़वे अनुभव से गुजरना पड़ा है। पूजा भट्ट ने बताया कि ये वाकया एयरपोर्ट पर हुआ था। उन्होंने कहा, '11 साल के बाद जब साल 2014 में मेरी शादी टूट गई थी तो एक पब्ल‍िकेशन हाउस ने मेरे पापा (महेश भट्ट) से पूछा था- क्या ये बात सही है? इसके बाद मैंने फैसला किया कि इससे पहले कि दुनिया कुछ भी कयास लगाने लगे, मैं ही अपने पापा को सब कुछ बता देती हूं। इसीलिए जब एक दिन मैं एयरपोर्ट पर पहुंची तो मेरे बगल में बैठे एक दोस्त ने मेरी छाती पर हाथ लगाने की कोशिश की। तब मैंने सोचा कि औरतें सिर्फ बाहर ही नहीं बल्कि अंदर भी सुरक्ष‍ित नहीं हैं।'

पूजा ने यह भी बताया कि- 'मैं एक शराबी के साथ रिलेशनशिप में थी। वो मुझे मारता था। मैंने जब ये बात लोगों से शेयर की तो लोगों ने मुझपर हूी सवाल उठा दिया। मैं आपको बता दूं, महेश भट्ट जैसे बड़े फिल्म निर्देशक की बेटी होने से मेरा दु:ख कम नहीं हुआ। मेरे साथ वैसे ही बुरा व्यवहार किया गया।'

तनुश्री के मामले पर अपनी राय रखते हुए पूजा ने कहा 'दो बातें हैं, पहली ये कि नाना पाटेकर के साथ काम करने वाले लोगों का मानना है कि वो बेहद उदार शख्स हैं। जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका कहना है कि तनुश्री को बोलने की पूरी आजादी मिलनी चाहिए। तनुश्री की आवाज को नहीं दबाया जाना चाहिए। बल्कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पर सवाल ये है कि आखिर ये जांच करेगा कौन। इम्पा (इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन) जैसे संगठन कभी भी वर्कर्स के लिए खड़े नहीं होते।'

बता दें कि पूजा भट्ट ने साल 2003 में वीजे कम बिजनेसमैन मनीष मखीजा से शादी की थी। लेकिन 11 साल बाद ये रिश्ता खत्म हो गया था और साल 2014 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था।