सोनम करीना कपूर की फिल्म 'वीरे दि वेडिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। फिल्म की चारों हीरोइन करीना, सोनम, शिखा और स्वरा भास्कर की एक्टिंग को सभी ने सराहा है। इसके अलावा फिल्म एक सीन को लेकर स्वरा भास्कर विवादों में घिरी है। दरअसल, एक सीन में स्वरा मास्टरबेशन करती नजर आ रही हैं। इसके चलते सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें बहुत ट्रोल किया। कुछ लोगों ने कहा कि स्वरा को शर्म आनी चाहिए। इस पूरे मामले पर पहली बार स्वरा ने खुलकर बात की है।
एक इंटरव्यू में स्वरा ने कहा, 'फिल्म में मास्टरबेट कर मैंने टेक्निकली गलत नहीं किया है, लेकिन शर्म तो आती है न। लड़के कुछ भी और कहीं भी करें, पर हम अपने बेडरूम में भी ऐसा करें तो शर्मिंदा होना पड़ता है। औरतों की यौन इच्छाओं को अपराधबोध के साथ जोड़ दिया जाता है। औरतों की ऐसी इच्छाओं के साथ अपराधबोध हमारी संस्कृति में ही डाल दिया गया है।'
स्वरा ने खुद के ट्रोल होने पर कहा, 'मैं ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देती जिनकी सोच छोटी और पाखंडी हैं। मेरे पास बेवकूफों पर बात करने के लिए समय नहीं है। मैं ऐसे लोगों को नजरअंदाज करती हूं। फिलहाल मैं फिल्म की सफलता को एंज्वॉय कर रही हूं। '
बता दें कि स्वरा के इस सीन को सोनम और करीना कपूर का भी सपोर्ट मिला था। इससे पहले स्वरा की मां इरा भास्कर का भी बयान आया था। उन्होंने कहा था, 'इंडियन सिनेमा में सेक्शुअलिटी को इतना खुलकर दिखाना थोड़ा अजीब हो सकता है। जबकि पिछले कई सालों में ऐसे सीन पर बहुत काम हुआ है। फिल्मों में ऐसे सीन अलग तरीके से दिखाए जाते हैं। '