क्या ट्रोलिंग से तंग आकर स्वरा भास्कर ने छोड़ा ट्विटर!

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आईं स्वरा भास्कर 'Swara Bhaskar' की गिनती उन सेलेब्स में होती है, जो सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि स्वरा भास्कर ने अस्थायी रूप से अपना ट्विटरअकाउंट डीएक्टीवेट (निष्क्रिय) कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह कुछ समय तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से निजात पाने के लिए इससे दूर हैं। जब अभिनेत्री का ट्विटर हैंडल (@रियली स्वरा) पर सर्च किया गया तो वहां कोई परिणाम नहीं आया। इस बारे में मीडिया ने जब अभिनेत्री से बात की तो उन्होंने कहा कि वह यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं और भारत वापस आने के बाद वापस ट्विटर पर आएंगी।

स्वरा भास्कर ने बताया, 'मैंने इसे डीएक्टीवेट कर दिया है। कुछ समय के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की लत से दूर हूं। अगले सप्ताह भारत आने के बाद दोबारा वापस इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आऊंगी'। अभिनेत्री आगे कहती हैं, "मैं अपनी छुट्टियों का आनंद नहीं उठा पा रही थी और हर समय टि्वटर पर यह देख रही थी कि भारत में क्या हो रहा है। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मुझे इसकी लत लग गई है।"

वहीं ऐसी खबरें है कि 30 वर्षीय स्वरा केंद्र सरकार की आलोचना करने की वजह से ट्रॉलिंग का शिकार हो रही थीं और इसलिए उन्होंने ट्विटर डीएक्टीवेट कर दिया। लेकिन अभिनेत्री ने इन दावों को यह कहते हुए खारिज कर दिया, "मेरे ट्विटर छोड़ने के पीछे की जिन वजहों का अनुमान लगाया जा रहा है, वह सही नहीं है।" अभिनेत्री अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं।