चौंकाया ‘राइफलमैन’ ने, सुशांत सिंह राजपूत ने जारी किया टीजर

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म ‘केदारनाथ’ देने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत दर्शकों के सामने फरवरी माह में ‘सोन चिरैया’ के जरिये वापसी करने वाले हैं। जब से अभिषेक चौबे की इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है, तभी वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों मुम्बई मिरर को दिए अपने एक साक्षात्कार में सुशंात सिंह राजपूत ने कहा था कि उनके पास 12 फिल्मों के प्रस्ताव हैं, जिनमें से कौन सी फिल्म पहले आएगी या बाद में उसके बारे में मैं अभी कुछ कह नहीं सकता हूं।

अपने प्रशंसकों को अपने साक्षात्कार के जरिये उन्होंने बताया था कि ‘केदारनाथ’ की सफलता के बाद उन्होंने 12 फिल्मों को एक साथ साइन कर लिया है। उनकी इस बात की सचाई का पता उनकी आगामी फिल्म ‘राइफल मैन’ के टीजर से लगता है, जो उन्होंने बहुत ही गुपचुप तरीके से अपने प्रशंसकों के लिए जारी किया है। दूर-दूर तक कहीं किसी प्रकार की चर्चा के बिना उन्होंने अपनी फिल्म के इस टीजर को आर्मी दिवस के मौके पर जारी करके न सिर्फ बॉलीवुड का चौंकाया है अपितु अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है।

जारी किए गए टीजर और फिल्म के नाम को देखकर यह लग रहा है कि यह फिल्म एक आर्मी मैन की कहानी बयां करेगी जिसे अपने देश की रक्षा करने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वैसे 2019 में सुशांत सिंह राजपूत की कई फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिनमें मुख्य रूप से—सोन चिरैया, ड्राइव, छिछोरे और किज्जी और मैनी—शामिल हैं। इनमें से सोन चिरैया 8 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है।

मुम्बई मिरर को दिए अपने साक्षात्कार में सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था, ‘‘मैं 12 फिल्मों के लिए बातचीत में हूं। मुझे नहीं पता कि इनमें से कौनसी पहली फिल्म होगी जो शुरू होगी लेकिन जिन दो फिल्मों—चंदा मामा दूर के और पैरालंपियन मुरलीकांत पाटेकर की बायोपिक—का जिक्र आपने किया है, वह इन 12 के अतिरिक्त पाइपलाइन मे ंहैं। ये मुझे तय करना है कि मैं अगला कौन सा प्रोजेक्ट करूंगा और इसके बाद मेरी फिल्में कैसा प्रदर्शन करती हैं इस पर निर्भर करेगा। ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसे मैं करना चाहता हूँ लेकिन कर नहीं सकता हूं।