सुशांत-सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'केदारनाथ' का ट्रेलर रिलीज, देखे वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) और सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) की अपकमिंग फिल्म 'केदारनाथ ( Kedarnath )' फिल्म "लव जिहाद" के आरोपों की वजह से इस वक्त विवादों में है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ ( Kedarnath Trailer Release ) किया गया है। ट्रेलर में सुशांत के साथ सारा अली खान की केमिस्ट्री काफी जम रही है। ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है, त्रासदी के साथ-साथ इस फिल्म में हमें एक बार फिर से एक अच्छी लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है। टीजर पहले ही आ चुका है। इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था और अब तक अब तक 19,232,669 बार देखा जा चुका है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor ) ने सोमवार को ही अपने ट्विटर पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए इस बात की जानकारी दे दी थी कि मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने वाला है। उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, "प्यार की एक अद्भुत यात्रा, इबादत के दर से आगे। फिल्म 'केदारनाथ' का ट्रेलर आज रिलीज होगा!"।

केदारनाथ पर जारी है विवाद

केदारनाथ ( Kedarnath ) का टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्म के कंटेंट को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड में केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है इसलिए इस पर पूरी तरह से बैन लगना चाहिए। एक बीजेपी नेता ने सेंसर को चिट्ठी लिखकर फिल्म पर बैन लगाने की मांग भी की। आरोप है कि फिल्म में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। बताते चलें कि फिल्म की कहानी में नायक मुस्लिम है जिसे हिंदू लड़की से प्यार हो जाता है।

बता दें, इस फिल्म का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स के सहयोग से टी-सीरीज, क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट, गाइ इन द स्काई पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आएंगे। 'केदारनाथ' एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है, लेकिन इसमें 2013 में केदारनाथ में आई त्रासदी भी दिखेगी, सुशांत सिंह राजपूत को बाढ़ के समय सारा अली खान से प्यार हो जाएगा।

दरअसल, फिल्म में 2013 में केदारनाथ में आई बाढ़ को भी फिल्माया जाना है, जिसके लिए मुंबई में ही शूटिंग की जाएगी और इन सीन्स को फिल्माने के लिए खूब सारे पानी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इस सीन के लिए वीएफएक्स का सारा काम अमेरिका में होगा। बताया जा रहा है कि इस सीन को बिल्कुल उस त्रासदी की तरह ही फिल्माया जाएगा। जिसकी वजह से सीन को शूट करने के लिए काफी वक्त लगना तय है और इसलिए इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था।