बॉक्स ऑफिस के ताजा सरताज : सलमान, रणवीर और दीपिका

हिन्दी फिल्मों के वर्तमान में सिर्फ और सिर्फ तीन सितारे ऐसे हैं जिन्हें सुपर स्टार का दर्जा दिया जा सकता है। यह तीन सितारे हैं सलमान खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह। ऐसा नहीं है कि अन्य अदाकार सितारे नहीं हैं लेकिन हालिया वक्त में यह तीन ऐसे हैं जिनकी फिल्मों ने अपनी सफलता से बॉक्स ऑफिस को तराबोर करके रख दिया है।

सलमान खान की गत वर्ष क्रिसमस पर प्रदर्शित हुई ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से कहीं ज्यादा सफल साबित हुई है। वैश्विक स्तर पर यह फिल्म 600 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो गई है। इस फिल्म से उम्मीद तो थी लेकिन यह इतनी बड़ी हिट होगी ऐसी नहीं थी।

वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इनके करियर की सर्वाधिक चर्चित, विवादास्पद और सफलतम फिल्म ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है यह अभी भी बदस्तूर बॉक्स ऑफिस पर धन बरसा रही है। देश के कुछ राज्यों में बैन कर दी गई यह फिल्म अब प्रदर्शित होने लगी है। मध्यप्रदेश, बिहार और हरियाणा में इसका प्रदर्शन हो गया है अब बारी राजस्थान की है।

इन तीन राज्यों में प्रदर्शन के बाद इस फिल्म के कारोबार में अचानक से उछाल आ गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म इस सप्ताह और आगामी सप्ताह भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार करने में सफल होगी।

संजय लीला भंसाली के करियर पर एक नजर डालें तो ‘गुजारिश’ के बाद उनकी यह दूसरी ऐसी फिल्म है जिसे शायद देखना कम ही पसन्द किया जाता लेकिन विवादों ने इस फिल्म को इतना ज्यादा लोकप्रिय बनाया कि दर्शक इसे देखने को मजबूर हुए। फिल्म में इतनी ज्यादा कमियाँ हैं, जो इसे असफल फिल्म करार देती हैं। भला हो करणी सेना का जिसके विरोध के चलते फिल्म ने न सिर्फ अपनी लागत निकाली अपितु मुनाफा भी कमाया।

इन दिनों हर अखबार, सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ इन तीन सितारों के बारे में ही चर्चा होती है। अन्य किसी के बारे में नहीं। जहाँ सलमान खान की आने वाली फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया सक्रिय है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के समाचार सुर्खियों में हैं। इसके साथ ही उनको लेकर बनने वाली अगली फिल्म की चर्चा भी बहुत है। साथ ही रणवीर सिंह की फीस बढ़ोतरी की चर्चाएँ भी आम हैं। हालांकि यह दोनों सितारे वक्ती तौर के सुपर सितारे हैं। जैसे ही इनकी कोई अन्य फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सामान्य रही, वैसे ही उनकी चर्चा खत्म हो जाएगी। हाँ सलमान खान जरूर ‘टाइगर’ की तरह अपनी दहाड़ से बॉलीवुड को थर्राते रहेंगे। उनकी आने वाली फिल्म ‘रेस-3’ बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ी होगी, अब यह निश्चित नजर आने लगा है।