दर्शकों में जबरदस्त हाइप बना चुकी वरुण धवन-अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई धागा’ को बॉक्स ऑफिस पर विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। हालांकि दोनों ही फिल्मों की विषय-वस्तु अलग-अलग किस्म की है।
‘सुई धागा’ से जहां ओपनिंग डे पर 11-12 करोड़ की उम्मीद की जा रही है, वहीं दूसरी ओर ‘पटाखा’ के बारे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म शुरूआत में जरूर कमजोर रहेगी लेकिन शनिवार और रविवार को यह माउथपब्लिसिटी के जरिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल होगी। यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से ‘सुई धागा’ का कारोबार प्रभावित होगा।
यह सही है कि प्रथम तीन दिन वरुण-अनुष्का की फिल्म अच्छा कारोबार करेगी लेकिन उनकी असली परीक्षा सोमवार से गुरुवार के बीच होगी। ‘पटाखा’ को लेकर कहा जा रहा है कि यह सोमवार से गुरुवार के मध्य भी बॉक्स ऑफिस पर उतना ही कारोबार करेगी जितना पहले दिन तीन में उसे मिलेगा। ‘पटाखा’ से उम्मीद है यह प्रथम तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। बेहद सीमित बजट में बनी विशाल भारद्वाज की यह फिल्म ‘सुई धागा’ को आसानी से बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बनाने नहीं देगी।