बी-ग्रेड फ़िल्में नाम सुनते ही जेहन में ख़याल आता है है घिसी पिटी कहानी वाली फ़िल्में जिनमे केवल अश्लीलता ही परोसी जाती रही है। लेकिन एक बी-ग्रेड फिल्मों का एक बड़ा दर्शक वर्ग है जो इस इंडस्ट्री की कमाई का जरिया है। अधिकतर इन फिल्मों में गुमनाम कलाकार काम करते हैं लेकिनमेनस्ट्रीम सिनेमा में काम करने वाले बॉलीवुड के कई बड़े नामी कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने अश्लीलता के लिए बदनाम बी -ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है। आइये जानिए आप भी ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिनमें बड़े नामचीनी सेलेब्स की मौजूदगी आपको हैरान कर देगी :
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन जी हाँ !! ये नाम भले ही आपको हैरान करने वाला हो और आपके मानने में भी ना आये लेकिन अमिताभ बच्चन ने 2003 में आयी फिल्म `बूम ` में काम किया था जो की बी-ग्रेड फिल्म थी। अमिताभ की ये सबसे बड़ी भूलों में से एक थी।
राजेश खन्ना
राजेश खन्ना राजेश खन्ना ने काफी समय फिल्मों से दूर रहने के बाद ` वफ़ा ` नाम की फिल्म से कमबैक करने का प्रयास किया था लेकिन फिल्म के कंटेंट और उनकी छवी को लेकर उनके फेन्स ने काफी गुस्सा जाहिर किया।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
अक्षय ने अपने करियर के शुरूआती दौर में ` मिस्टर बॉन्ड ` नाम की फिल्म में काम किया था। हालांकि अक्षय उस समय इंडस्ट्री में नए थे और सफलता के लिए संघर्ष कर रहे थे।
मनीषा कोइराला
मनीषा कोइरालाटीनएज लड़के और एक महिला के अंतरंग सम्बन्धो पर मनीषा ने ` एक छोटी सी लव स्टोरी ` नाम की फिल्म की जिसमें काफी बोल्ड सीन थे। इस पर काफी बवाल मचा और मनीषा की छवि को काफी नुकसान हुआ।
मान्यता दत्त
मान्यता दत्तमान्यता को संजय दत्त की पत्नी के रूप में लोग जानते हैं। मान्यता अपने शुरुआती दौर में बी-ग्रेड फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही थीं। कई फिल्मो में इन्होंने भरपूर बोल्ड सीन दिए।
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ कटरीना ने अपनी पहली फिल्म ` बूम ` ही की थी। कहने को तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकार थे लेकिन कटरीना ने इस फिल्म काफी अंग प्रदर्शन किया था।
ईशा कोप्पीकर
ईशा कोप्पीकरइस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में ` हसीना ` `सेक्सी ` और ` डेंजरस ` शामिल हैं।