कारगिल विजय दिवस : अक्षय सहित इन सितारों ने जवानों को यूं किया सलाम, युद्ध पर बनीं हैं ये फिल्में

आज 26 जुलाई है और यह खास मौका 24वें कारिगल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) को याद करने का है। 26 जुलाई 1999 को भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए थे। पूरा देश भारत के उन जांबाज सिपाहियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। हमारे देश में जब-जब जवानों की सफलता के जश्न के मौके आते हैं तब-तब आम हो या खास सबमें देशभक्ति चरम पर पहुंच जाती हैं। बॉलीवुड भी इस मामले में पीछे नहीं रहता है। कई सितारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से विजय दिवस को याद किया है।

एक्टर अक्षय कुमार ने ट्विटर पर जवानों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “दिल में कृतज्ञता और होठों पर प्रार्थना के साथ, कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले हमारे बहादुरों को याद करते हुए हम आपकी वजह से जीते हैं।” एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, “आप सभी को कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरा नमन उन सभी शूरवीरों को जिन्होंने इस विजय को प्राप्त करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी! और मेरा दिल से चरणस्पर्श उन माताओं और पिताओं को जो अपने लाडलों को हमारी रक्षा के लिए सेना में भेजते हैं। जय हिंद!” एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट में लिखा, “विजय दिवस पर हमारे कारगिल योद्धाओं की वीरता को सलाम!”

कारगिल युद्ध पर बनी ‘शेरशाह’ मूवी रही सुपरहिट

1. साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। बत्रा 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया।
2. शाहिद कपूर की फिल्म ‘मौसम’ भी कारगिल वॉर पर आधारित है। इसमें शाहिद ने इंडियन एयर फोर्स के लड़ाकू पायलट का रोल प्ले किया था। फिल्म में सोनम कपूर और अनुपम खेर भी थे।
3. जेपी दत्ता द्वारा प्रोड्यूस और डायरेक्ट की गई फिल्म ‘एलओसी : कारगिल’ भी कारगिल वॉर पर बेस्ड फिल्म है। इसमें संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, संजय कपूर, मनोज बाजपेयी और अक्षय खन्ना जैसे स्टार कलाकारों ने काम किया था।
4. ‘टैंगो चार्ली’ फिल्म भी कारगिल युद्ध पर ही बनी थी। फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी। इसमें बॉबी देओल और संजय दत्त ने लीड रोल प्ले किया था।
5. ऋतिक रोशन की ‘लक्ष्य’ भी कारगिल युद्ध पर आधारित थी। वर्ष 2004 में आई इस फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर थे। इसमें प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, अमरीश पुरी भी थे।
6. साल 2020 में आई फिल्म ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ भी इस सूची में शामिल है। शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना का रोल प्ले किया था जो कारगिल युद्ध लड़ने वाली पहली इंडियन एयरफोर्स पायलट हैं और इस युद्ध में भारत की जीत में उनका बड़ा हाथ था।