राम की भक्ति में डूबा बॉलीवुड, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए ये सितारे पहुंचे अयोध्या, फोटो-वीडियो हो रहे वायरल

इस समय पूरा देश राममय हो रखा है। सब पर श्रीराम की भक्ति का खुमार छाया हुआ है। हर कोई राम का नाम लेता नजर आ रहा है। चारों तरफ कलश यात्राएं निकाली जा रही हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी पूरी दुनिया के पटल पर धूम मचा रही है। वहां आज सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। आम हो या खास सब लोग इसका गवाह बनना चाहते हैं।

ऐसे में बॉलीवुड के सितारे भी रामलला के दर्शन के वास्ते अयोध्या की धरती पर कदम रख चुके हैं। इनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। समारोह में शामिल होने रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित-डॉ श्रीराम नेने की जोड़ी तो पहुंची ही हैं, साथ ही अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कंगना रनौत, आयुष्मान खुराना, चिरंजीवी, राम चरण, अनुपम खेर, रजनीकांत समेत कई सेलेब्स पहुंचे।

सभी सेलेब्स मंदिर परिसर में नजर आए। रणबीर धोती-कुर्ता पहने और एक शॉल लिए दिखे। आलिया नीले रंग की साड़ी में मैचिंग शॉल के साथ बेहद सुंदर लग रही थीं। बता दें अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, सनी देओल, मधुर भंडारकर, मोहनलाल, चिरंजीवी, यश, प्रभास और धनुष सहित और भी कई सितारों को समारोह का न्यौता मिला है।

सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल व शंकर महादेवन ने दी भजनों की प्रस्तुति

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और शंकर महादेवन के गीतों ने मंदिर प्रांगण में समां बांध दिया। आस्था से सराबोर इस ऐतिहासिक दिन पर सोनू निगम ने 'राम सिया राम' की सुरीली पेशकश दी। अनुराधा पौडवाल की भजन प्रस्तुति से राम मंदिर प्रांगण में भक्तों ने श्रद्धा सागर में डुबकी लगाई। शंकर महादेवन ने शास्त्रीय गायिकी शैली में 'श्री रामचंद्र कृपालु भजमन' की प्रस्तुति दी।

चिरंजीवी ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि ये बहुत अच्छा है। जबरदस्त। मुझे लगता है कि भगवान हनुमान ने मुझे व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है...हम इस प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं। अयोध्या के लिए रवाना होने से एक दिन पहले यानि 21 जनवरी को राम चरण ने घर के बाहर फैंस से मुलाकात की। जहां एक फैन ने उन्हें हनुमानजी की मूर्ति गिफ्ट की थी और उसे अयोध्या ले जाने के लिए कहा था क्योंकि वे खुद नहीं जा पा रहे हैं।