2 News : अमन के कांस्य जीतने पर बॉलीवुड हुआ खुश, अभिषेक ने गले मिलकर दी नीरज को बधाई, वीडियो वायरल

पेरिस ओलंपिक में डेब्यू करने वाले भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने शुक्रवार (9 अगस्त) को कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। अमन ने पुरुषों की 57 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने प्यूर्टो रीको के डारियन क्रूज को 13-5 से पटखनी दी। यह भारत का इस ओलंपिक में छठा मेडल है। अमन की जीत से पूरा देश खुश है। बॉलीवुड स्टार्स भी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अमन की एक फोटो शेयर कर उन्हें 'हरियाणा का शेर' बताते हुए तिरंगे का इमोजी एड किया। दीपिका ने भी अमन को चीयर करने के लिए उनकी एक तस्वीर शेयर की। करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट रीशेयर कर लिखा, “बधाई हो अमन सेहरावत।” एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा, “बधाई हो, अमन सेहरावत!!! भारत के लिए एक और कांस्य पदक!!”
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अमन की तस्वीर पोस्ट की और कहा, “इसे घर ले आओ! अमन सेहरावत।” रणदीप हुड्डा ने अमन की कई तस्वीरें शेयर कर लिखा, “फाइनली पहलवान, अमन सेहरावत!! कसुता गेम। कुश्ती में पहला और एकमात्र पदक। सबसे कम उम्र के इंडीविजुअल मेडलिस्ट, पेरिस 2024 ओलंपिक।” राज बब्बर ने लिखा, “रेसलिंग पर दाव लगाओगे यकीनन मेडल पाओगे! अमन सेहरावत ने भारत के लिए एक और मेडल जीतकर ये फिर साबित कर दिया।”

अभिषेक बच्चन पेरिस ओलंपिक का ले रहे हैं मजा

एक्टर अभिषेक बच्चन हाल में पेरिस ओलंपिक देखने पहुंचे। एक दिन पहले उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें उन्हें ऑडियंस के बीच तालियां बजाते और एक्साइटेड होते हुए देखा गया। वे भारतीय खिलाड़ियों को चीयर करने पहुंचे थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तिरंगे के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी।

अब इसी इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें अभिषेक को भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) में रजत पदक जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है। अभिषेक, नीरज को बधाई देते हैं और उनसे गले मिलते हैं। अभिषेक काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। नीरज ने गुरुवार को देश का नाम रोशन किया।

अभिषेक इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने थे। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर खुशी भी जताई। उल्लेखनीय है कि अभिषेक को खेलों में काफी रुचि है। वे जयपुर पिंक पैंथर्स कबड्डी टीम और इंडियन सुपर लीग की फुटबॉल टीम चेन्नइयन एफसी के को-ऑनर हैं।