2 News : अमिताभ सहित इन सितारों पर चढ़ा लोहड़ी का सुरूर, ‘जोरम’ के ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल होने पर बोले मनोज

इस समय पूरे देश में लोहड़ी की रौनक है। पंजाबियों के बीच यह त्योहार काफी लोकप्रिय है। बॉलीवुड के सितारे भी इसे खूब एंजॉय करते हैं। आज शनिवार (13 जनवरी) को लोहड़ी के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों ने इसका जश्न मनाने के साथ अपने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सबसे पहले बात करते हैं सदी के महानायक, शहंशाह, बिग बी और न जाने ऐसे कितने ही नाम से करोड़ों लोगों का प्यार पाने वाले अमिताभ बच्चन की।

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, “जब हम लोहड़ी के खास मौके पर चंदा इकट्ठा करने के लिए हर घर-परिवार के पास जाते थे तो सभी कुछ इस तरह का मंत्र गाया करते थे। इसके बारे में मां अक्सर हमें कहानियां सुनाती थीं। यह मंत्र कुछ ये था- 'लोहड़ी दा टक्का दे, रभ थानू बच्च दे...' पिछले साल ‘गदर 2’ से जबरदस्त कमबैक करने वाले सनी पाजी ने इंस्टा स्टोरी पर लोहड़ी की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज की भागदौड़भरी लाइफ में मैं उन पुराने दिनों को याद करता हूं, जब हम सभी इकट्ठा होकर लोहड़ी का त्योहार मनाया करते थे।”

‘खिलाड़ी’ उर्फ अक्षय कुमार ने भी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएं...” विक्की कौशल ने भी फैंस को लोहड़ी विश की। संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर सभी को 'हैप्पी लोहड़ी' बोला। अनपुम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए पंजाबी में लोहड़ी की बधाई दी। बता दें कि अच्छी फसल की खुशी को ध्यान में रखते हुए लोग एक साथ आते हैं और लोहड़ी मनाते हैं। इस दौरान सूर्य और अग्नि देव की पूजा करके उनके प्रति आभार व्यक्त किया जाता है। इसे कई फिल्मों में दिखाया गया और इसके गाने भी लोकप्रिय हुए हैं।

मैं मान्यता के लिए काम नहीं करता : मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी उन चुनींदा कलाकारों की कैटेगरी में आते हैं, जिनका फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं होने के बावजूद वे एक खास मुकाम हासिल करने में कामयाब हुए। मनोज को चाहे जो किरदार मिले वे उसमें जान डाल देते हैं। फिलहाल वे अपनी वेब सीरीज 'द किलर सूप' के लिए चर्चा में हैं। पिछले साल उनकी फिल्म 'जोरम' ने दुनियाभर के दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींचा।

हाल ही में 'जोरम' के स्क्रीनप्ले को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज यानी ऑस्कर की लाइब्रेरी के स्थाई संग्रह में शामिल किया गया है। अब मनोज ने इस पर रिएक्शन दी है। मनोज ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा कि यह एक बेहतरीन खबर है। हमें लगता है इसके साथ ही हमने एक चक्र पूरा कर लिया है। मैं मान्यता के लिए काम नहीं करता हूं। मैं इसलिए काम करता हूं, क्योंकि मैं यही करना चाहता हूं और इसके लिए मेरे अंदर जुनून है।

मैं फिल्म के नतीजे से ज्यादा उसकी प्रक्रिया का मजा लेता हूं। आखिर में आप ही अपने सबसे बड़े और सबसे अच्छे आलोचक होते हैं। सिर्फ मुझे ही पता होगा कि मैं कितना और कर सकता था और कितना छोड़ दिया। यह एक निरंतर प्रक्रिया है। मुझे इसी बात की खुशी है कि मैं लगातार बेहतर हो रहा हूं। 'जोरम' 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी। 'जोरम' की कहानी दसरू (मनोज) की है, जिसकी पत्नी की मुंबई में हत्या हो जाती है। इसका इल्जाम उस पर लगता है और ऐसे में वह 3 महीने की बच्ची के साथ वापस गांव भागने की कोशिश में लग जाता है।