राजकीय सम्मान के साथ होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, दुल्हन की तरह सजाई गईं

बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी। आज दोपहर 3.30 बजे श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर सेलिब्रेशन क्लब में रखा गया है। उनके परिजन, दोस्त, और फैंस यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। श्रीदेवी का पारिथिम शरीर तिरेंगे में लिपटा है। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को ले जा रहे ट्रक में बोनी कपूर, संजय कपूर, अर्जुन कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर मौजूद हैं। अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे फैन और फॉलोअर्स का रो रोकर हाल बेहाल हो गया है। श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में हजारों फैंस के शामिल हुए है। ट्रक को मोगरे के फूलों से सजाया गया है।

‘परी’ की स्क्रीनिंग कैंसल

श्रीदेवी की मौत के बाद इंडस्ट्री के कई बड़े इवेंट्स को कैंसिल कर दिया गया है। बुधवार शाम को अनुष्का शर्मा की फिल्म परी की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जो कि अब श्रीदेवी के सम्मान में कैंसल कर दी गई है। क्रिआर्ज इंटरटेनमेंट की हेड प्रेरणा अरोड़ा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह हम सबके लिए दुखद समय है और इसलिए फिल्म की स्क्रीनिंग जो आज शाम रखी गई थी, उसे हमने कैंसिल कर दी है।

जन्मदिन नहीं मनाएंगी रानी मुखर्जी

एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत से बॉलीवुड में सदमा छा गया है। वहीं, एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अपना दुख जाहिर किया। जब उनसे उनके इस महीने 21 मार्च को आ रहे 40वें बर्थडे को मनाने की बात पूछी गई तो उन्होंने बहुत गमगीन होकर कहा कि वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी। रानी ने श्रीदेवी से जुड़ी यादें भी शेयर की। रानी ने कहा कि श्रीदेवी एक अच्छी कलाकार ही नहीं बल्कि एक पसंदीदा शख्सियत भी थीं और उनके जाने से बॉलीवुड को भारी नुकसान हुआ जिसकी भरपाई हो पाना मुश्किल है।