‘बेटा’ के लिए पहली पसन्द थी श्रीदेवी, अनिल कपूर का प्रस्ताव ठुकराया

नब्बे के दशक में हिन्दी सिनेमा में दिल और राजा के जरिए अपनी विशेष पहचान बनाने वाले निर्माता निर्देशक इन्द्र कुमार ने अपनी निर्देशित तीसरीे फिल्म ‘बेटा’ के लिए अनिल कपूर को साइन किया था। यह वह दौर था जब अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी सफलता की गारंटी हुआ करती थी।

ऐसे में इन्द्र कुमार ने अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी को लेना चाहा था। श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म मिस्टर इंडिया और सबसे बड़ी फ्लॉप रूप की रानी चोरों का राजा दी है। लगभग दर्जन भर फिल्में एक साथ की थीं लेकिन श्रीदेवी ने इन्द्र कुमार की फिल्म में अनिल कपूर के साथ काम करने से इंकार कर दिया। इस फिल्म ने माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड की दिग्गज स्टार बना दिया और उन्हें ‘धक धक गर्ल’ के नाम ख्यात किया। श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ काम करने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि वे उनके साथ पहले ही काफी फिल्में कर चुकी थीं इसलिए श्रीदेवी बार-बार एक ही चीज को रिपीट नहीं करना चाहती थीं।