भारत में भगतसिंह ही एकमात्र ऐसे क्रांतिकारी हैं जिनपर बॉलीवुड में कई फ़िल्में बनी हैं। यहाँ तक कि तीन फ़िल्में तो 1 ही साक के भीतर आई थी। आखिर भगतसिंह का जीवन ही था इतना प्रेरणादायक जो भक्तों में जोश और देशभक्ति जगाता हैं। आज भगतसिंह के जन्मदिन के ख़ास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड के वो बेहतरीन गानें जो भगतसिंह पर फिल्माएँ गए हैं और आपके जीवन मे जोश भर देते हैं।
* सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैhttps://youtu.be/LLw0-५लमक्सर४
भगत सिंह पर आधारित यह गाना कई तरह से फिल्माया और कई सिंगर्स ने गाया है। पहली बार यह गाना साल 1954 में मोहम्मद रफी ने फिल्म 'शहीद-ए-आज़ाद भगत सिंह' में गाया था। इसके बाद बॉलीवुड के कई सिंगर ने इस गाने को गाया है।
* मेरा रंग दे बसंती चोलायह गाना भी शहीद भगत सिंह पर फिल्माया गया है। इस गाने को पहली बार साल 1965 में मनोज कुमार की फिल्म 'शहीद' में गाया गया था। इस गाने में मुकेश, महेंद्र कपूर, राजेंद्र मेहता और प्रेम धवन ने आवाज दी है।
* देश मेरे देश मेरेयह गाना साल 2002 में आई फिल्म 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' का है। इस गाने में ए।आर रेहमान ने अपनी आवाज दी है। 'देश मेरे देश मेरे' गाना आज भी युवाओं के अंदर देशभक्ति जगा देता है।
* पगड़ी संभाल जट्टाअजय देवगन स्टारर फिल्म 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' का यह गाना भी शहीद भगत सिंह पर फिल्माया गया है। इस गाने में अजय देवगन भगत सिंह के कॉलेज दिनों का किरादर कर रहे हैं।
* रंग दे बसंतीयह गाना आमिर खान की फिल्म 'रंग के बसंती' का है। फिल्म 'रंग दे बंसती' साल 2006 में आई थी। इस पूरे गाने को शहीद भगत सिंह पर फिल्माया गया है।