ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा Sonakshi Sinha की फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी Happy Phir Bhag Jayegi' उम्मीद के मुताबिक वो कमाल नहीं दिखा पा रही है, जो इसकी प्रीक्वल ‘हैप्पी भाग जाएगी’ ने दिखाया था। ‘हैप्पी भाग जाएगी’ जहां हिट थी, वहीं इसके उलट ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ सोनाक्षी सिन्हा के होने के बावजूद बॉक्स आॅफिस Box office पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन इस फिल्म के लिए कुछ खास नहीं रहा लेकिन वीकेंड में कलेक्शन में मामूली बढ़त जरूर मिली थी। फिल्म ने शुक्रवार को 2.70 करोड़, शनिवार को 4.03 रविवार को 5.05 करोड़ का कलेक्शन किया था। सोमवार को 2.05 करोड़ और मंगलवार को 1.71 करोड़ की कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने 15.54 करोड़ का कारोबार किया है, जो कि किसी भी सीक्वल के लिए ठीक बिजनेस नहीं कहा जा सकता है।
सीक्वल बनता ही तब है जब प्रोड्यूसर डायरेक्टर को उम्मीद होती है कि ये पिछली फिल्म से ज्यादा अच्छा कारोबर करेगी। फिल्म के अब तक के बिजनेस को देखें तो ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ और जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ के बीच फिल्म अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ है लेकिन यह फिल्म इसके आस पास भी नहीं पहुँच पाई। बता दें कि डीसेंट बजट में बनी ‘हैप्पी भाग जाएगी’ ने तब 17.65 करोड़ का कारोबार किया था जो कि इसके बजट के हिसाब से देखें तो शानदार कमाई थी।
आगे आने वाली राह इस फिल्म के लिए और भी मुश्किल हो सकती हैं क्योंकि दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। यह दोनों ही फिल्में अलग अलग जॉनर की हैं लेकिन हैप्पी फिर भाग जाएगी की धीमी रफ्तार पर भी ब्रेक लग सकता है। इन दोनों फिल्मों के 'स्त्री' और 'यमला पगला दीवाना फिर से' हैं। यह दोनों फिल्में 31 अगस्त को रिलीज हो रही हैं।
मुद्दसर अजीज ने ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में सोनाक्षी सिन्हा को शायद यही सोचकर कास्ट किया होगा कि फिल्म कमाई के मामले में बड़े नंबर्स दे जाएगी, लेकिन ऐसा होता कम ही नजर आ रहा है। फिल्म में सोनाक्षी के अलावा जिम्मी शेरगिल, पियूष मिश्रा, डायना पेंटी और अली फजल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को समीक्षकों और आॅडियंस की ओर से भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं ही मिली थी।