श्रीदेवी को कैसे हो गया कार्डियक अरेस्ट जिससे हो गई मौत, पढ़े कई चौंकाने वाली बातें

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की अचानक मौत से सभी को सदमा लगा है। उनका पार्थिव शरीर आज मुंबई लाया जाएगा। बता दें कि श्रीदेवी एक शादी में शामिल होने के लिए पति और बेटी के साथ दुबई गई हुईं थीं। कोई इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा है कि कुछ घंटे पहले तक एक शादी समारोह में हंसती-खिलखिलाती, नाचती श्रीदेवी की अचानक मौत कैसे हो गई। अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ मोहित मारवाह की शादी में दुबई में जश्न मनाती नजर आने वाली श्रीदेवी के कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत ने कई सवाल उठा दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी की मौत के पीछे कुछ खास तरह की दवाई (ड्रग) बड़ी वजह मानी जा रही है। यहां तक कि कई वेबसाइट और पोर्टल में छपी खबरों के मुताबिक श्रीदेवी जवान दिखने और अपनी भूख मिटाने कि लिए ऐसी दवाओं का सेवन करती थीं जिससे उनके हार्ट को काफी नुकसान पहुंच सकता था। खबरों की मानें तो इन दवाइयों से ही श्रीदेवी की ऐसी हालत हुई।

सूत्रों के मुताबिक श्रीदेवी जुमेरा एमिरेट्स टॉवर होटल में रुकी थी। करीब आधीरात में वह कार्डियक अरेस्ट के चलते बाथरूम में बेहोश हो गईं।

जिसके बाद उन्हें राशिद अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। श्रीदेवी की मौत की खबर को कनफर्म करते हुए बोनी कपूर के भाई संजय कपूर ने द खलीज टाइम्स को बताया कि कल रात 11 बजे उनको हार्ट अटैक आया जब दुबई के होटल में थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी ने लिप सर्जरी समेत कई कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थीं। सूत्रों की मानें तो वह ऐसी 29 सर्जरी करा चुकी थीं। इनमें से एक सर्जरी में गड़बड़ी हो गई थी और वह इसके लिए कई दवाइयां खा रही थीं। सिर्फ इतना ही नहीं साउथ कैलिफोर्निया के डॉक्टर ने उन्हें कई डायट पिल्स लेने की सलाह दी थी और वह उनका सेवन कर रही थीं, जिनसे उनके हार्ट को नुकसान पहुंच रहा था। हो सकता है कि उसी वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन दवाओं या ड्रग्स का नाम खबरों में बताया रहा है उनसे किसी भी तरह दिल पर कोई नुकसान नहीं हो सकता।

वहीं एक्ट्रेस श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने उनकी मौत पर कई सवाल खड़े किए हैं। संजय ने कहा है कि अचानक हुई श्रीदेवी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें ऐसी किसी भी घटना की आशंका नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीदेवी को इससे पहले दिल से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं हुई थी।

चांदनी की सी रोशनी बिखेरनी वाली, बड़ी बड़ी आँखों वाली श्रीदेवी हिन्दी अभिनेत्रियों से एकदम जुदा थी। उनके अभिनय से सजी फिल्में हमेशा दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान छोड जाती थी। उनके न होने का अफसोस बॉलीवुड को हमेशा रहेगा। नई पीढ़ी की नायिकाओं की तुलना अब उनसे हमेशा की जाएगी। हो सकता है आने वाले समय में कोई ऐसी नायिका आए जो श्रीदेवी के रिक्त स्थान को भरने में कामयाब हो जाए। हालांकि इस बात की उम्मीद बहुत कम नजर आती है। हर अभिनेता-अभिनेत्री का अपना एक अंदाज होता है, श्रीदेवी का अपना एक अंदाज था, जिसे कोई नहीं मिटा सकता।