'स्त्री' : 24 दिन 119 करोड़, लाइफटाइम कलेक्शन 128 करोड़!

पिछले 24 दिनों से लगातार सामानांतर कमाई कर रही निर्देशक अमर कोशिक की 'स्त्री' अभी भी दर्शको पर अपना जादू चलाने में कामयाब हो रही है। हलाकि सोमवार के शो में दर्शकों की उपस्थिति बहुत कम नज़र आई है, जबकि रविवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। आगामी सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसे देखते हुए स्पष्ट है की स्त्री के शोज और सिनेमाघर कम हो जायेंगे। इसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर पाचवे सप्ताह में 28 सितम्बर को प्रवेश करने वाली स्त्री का लाइफटाइम कलेक्शन 128 करोड़ के आस पास रहने की उम्मीद है। स्त्री राजकुमार राव Rajkumar Rao, अमर कौशिक और श्रद्धा कपूर की पहली ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ का कारोबार किया है। इससे पूर्व श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor की एक विलन, ABCD 2 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हुई है। राजकुमार राव और अमर कौशिक के पहली 100 करोड़ी फिल्म है। इस फिल्म की सफलता में सबसे बड़ा हाथ फिल्म की पठकथा और निर्देशन का है जो दर्शकों को कही भी बोरियत महसूस नहीं होने देता।

फिल्म के बिजनेस को लेकर ट्वीट करते हुए ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने लिखा- 'स्त्री अपराजेय है... ये फिल्म लगातार अपने शानदार बिजनेस से चौंका भी रही है और झटके भी दे रही है। चौथे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 1.51 करोड़, शनिवार को 2.05 करोड़ और रविवार को 2.86 करोड़ की कमाई की है। टोटल कलेक्शन 119.09 करोड़।' बता दें कि 'स्त्री' 20 करोड़ की लागत में बनी हुई है और फिल्म ने अपनी लागत पहले ही म्यूजिक, टीवी और सैटेलाइट राइट्स बेचकर वसूल कर ली थी। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में हैं।