करण जौहर (Karan Johar) के बैनर तले पहली बार काम कर रहे अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ का अन्तिम शूटिंग शेड्यूल जयपुर में फिल्माने के साथ ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म के एक गीत का फिल्मांकन जयपुर में किया जा रहा था। जैसे ही यह पूरा हुआ इसके सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म पूरी होने की जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। परिणीति चोपड़ा पहली बार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन साझा कर रही हैं।
‘केसरी’ सिख योद्धाओं द्वारा सारागढ़ी में ब्रिटेन हुकूमत के खिलाफ लड़ी कई लड़ाई पर आधारित है। ज्ञातव्य है कि इसी विषय पर पिछले पांच साल से अभिनेता अजय देवगन फिल्म बनाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पायी थी। करण जौहर ने इस वर्ष की शुरूआत में इसकी घोषणा की और तुरन्त ही शूटिंग भी शुरू कर दी थी। यह फिल्म अपने तय समय पर ही पूरी हो जाती अगर इस फिल्म के सैट पर आग नहीं लगती। आग लगने के कारण फिल्म के अन्तिम चरण की शूटिंग देर से शुरू हुई। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। ‘केसरी’ 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण केप ऑफ गुड होप फिल्म्स और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है।
अक्षय और परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर फिल्म रिलीज होने की तारीख की घोषणा की। टीम ने हाल में जयपुर में इसकी अंतिम शूटिंग पूरी की। अक्षय ने ट्वीट किया, और... अब केसरी की शूटिंग खत्म। यह ऐसी फिल्म है जिसे करने से मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में आपसे मुलाकात होगी।
परिणीति ने लिखा, जब भी मैंने कोई युद्ध आधारित फिल्म देखी, वह उन साहसी लोगों की प्रेम कहानी थी, जिसने मुझे हमेशा प्रेरित किया। ऐसे ऐतिहासिक अनुभव का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं! आपकी इस सोच का मुझे हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया अक्षय सर, करण जौहर और अनुराग सर।
उन्होंने लिखा, आप सभी ने सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक बनाई है, जो लोगों ने कभी नहीं देखी होगी। दर्शको 21 मार्च 2019 को इसे देखना न भूलिएगा। दोनों अभिनेताओं ने फिल्म से अपने लुक की तस्वीर भी साझा की।