पटरी पर लौटी ‘हेराफेरी-3’, इन्द्र कुमार का होगा निर्देशन

पिछले दो-तीन साल से फिरोज नाडियाडवाला की सफल फ्रेंचाइजी ‘हेराफेरी’ के अगले भाग को बनाने के समाचार आते रहे हैं, लेकिन ‘हेराफेरी’ का अगला भाग शुरू नहीं हो पाया। अब एक बार फिर से समाचार आ रहे हैं कि निर्माता फिरोज नाडियाडवाला इस वर्ष के अन्त में इस फिल्म को फ्लोर पर ले जाने को पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी इन्द्र कुमार को सौंपी गई है। इंद्र कुमार की लेखकीय टीम इसकी कहानी पर काम कर रही है। फिल्म के पहले पार्ट की कहानी लॉक हो चुकी है और दूसरे पार्ट का कुछ काम बाकी है, जिस पर वे अपनी फिल्म ‘टोटल धमाल’ के प्रदर्शन के बाद काम करेंगे।

फिरोज नाडियाडवाला की इस फिल्म में पहले दो भागों की तिकड़ी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को दोहराया जाएगा। फिल्म की देरी में सबसे बड़ा कारण अक्षय कुमार और फिरोज के बीच हुई अनबन रही। अब इन दोनों ने आपसी विवादों को सुलझा लिया है जिसके चलते इस फिल्म की गाड़ी पटरी में आ गई है। इस फिल्म को इस वर्ष के अन्त में शुरू करने के बाद इसे आगामी वर्ष के मध्य तक प्रदर्शित करने की योजना है। चूंकि हेराफेरी एक आइकॉनिक फ्रेंचाइजी है, इसलिए टीम बहुत ज्यादा जल्दबाजी नहीं कर रही है। फिल्म से जुड़ा कोई भी व्यक्ति पटकथा से समझौता नहीं करना चाहता है। अक्षय कुमार की वापसी के बाद ऐसी चर्चा थी कि फिल्म बंद हो रही है क्योंकि निर्माता को वित्तीय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि फिल्म वापस ट्रैक पर आ गई है और अब सब कुछ ठीक है।