भारत के पूर्व प्रधानंत्री और अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर सुनते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई अटल जी के निधन पर गमगीन है और वहीं कल शाम से ही फिल्म इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिआ के जरिए अपना दुख व्यक्त कर रह है। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने उनके निधन के बाद ट्विटर पर एक शोक संदेश शेयर करते हुए लिखा कि देश ने एक कवि प्रधानमंत्री खो दिया, आई लव यू बापजी।
शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे पिता मुझे दिल्ली में होने वाले अटलजी के भाषणों को सुनाने ले जाते थे। सालों बाद मुझे उनसे मिलने का मौका मिला। मैंने उनके साथ कविता, फिल्म, राजनीति और उनके घुटनों के दर्द पर लंबी बातचीत की। मुझे उनकी कविता को पर्दे पर दिखाने का मौका मिला। उन्हें घर पर बापजी कहकर बुलाया जाता था। उनका जाना एक पिता तुल्य रिश्ते का और एक महान नेता का जाना है। मैंने अपने बचपन का एक हिस्सा खो दिया। मैं आपके मुस्कुराते चेहरे को मिस करूंगा बापजी।
अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार शुक्रवार (17 अगस्त) को नई दिल्ली के स्मृति स्थल में किया जाएगा। अभी उनका पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास छह, कृष्णा मेनन मार्ग पर रखा गया है। यहां से सुबह 9 बजे उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा। इसके बाद दोपहर एक बजे यहां से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। भारत के दमदार नेताओं में से एक रहे अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में देश-दुनिया के कई नेता शामिल होंगे। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें कई प्रमुख मार्गों को बंद कर ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने शुक्रवार (17 अगस्त) सभी सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और बाजार को भी वाजपेयी के सम्मान में बंद रखने का ऐलान किया है।