शाहिद कपूर Shahid Kapoor और श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू Batti Gul Meter Chalu' का वीकेंड के बाद कमाई में हलकी सी गिरावट दर्ज हुई है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 23.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था लेकिन वीकडेज में इसने अब तक 6.01 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसके बाद फिल्म की अब तक की पूरी कमाई 29.33 करोड़ रुपये हो गई है।
पूरे हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 6.76 करोड़, दूसरे दिन 7.96 करोड़ और तीसरे दिन 8.54 का कलेक्शन किया। चौथे दिन 3.16 करोड़ और पांचवें दिन फिल्म ने 2.91 की कमाई की। यानी कुल मिलाकर फिल्म ने 29.33 करोड़ की कमाई कर ली है। यह फिल्म बजट का आधा कलेक्शन जुटाने में कामयाब हो गई है। इस फिल्म का कुल बजट 55 करोड़ बताया जा रहा है। अगर ट्रेड पंडितों की बात करें तो वो शाहिद कपूर की इस फिल्म से पहले हफ्ते में लगभग 35 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं।
फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' को पत्रकारों से बहुत ही सामान्य रिव्यू मिले थे। पत्रकारों के अनुसार 'बत्ती गुल मीटर चालू' एक गंभीर विषय पर बात करने की कोशिश करती है लेकिन डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह अपना काम ठीक तरह से नहीं कर पाए हैं। अगर उन्होंने 'बत्ती गुल मीटर चालू' के विषय पर थोड़ी और रिसर्च की होती तो शायद यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आती। 'बत्ती गुल मीटर चालू' में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा यामी गौतम भी मुख्य किरदार में हैं। अगर फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग की बात करें तो शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की एक्टिंग हर किसी को पसंद आ रही है लेकिन दर्शक यह भी कह रहे हैं कि स्क्रिप्ट की वजह से ये दोनों कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।