शाहिद को शिकायत धड़क' की सक्‍सेस पार्टी में ईशान ने मुझे नहीं बुलाया

गुरुवार शाम जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया था लेकिन इस पार्टी में ईशान खट्टर के भाई शाहिद कपूर मौजूद नहीं थे। इसकी क्या वजह रही इस बारे में पत्रकारों ने शाहिद कपूर से जानने की कोशिश की। शाहिद कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का ट्रेलर आज मुंबई में रिलीज हुआ है। इस मौके पर फिल्म की कास्ट शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, भूषण कुमार, डायरेक्टर श्री नारायण सिंह मौजूद थे। एक ही साल में अपनी दूसरी फिल्म रिलीज को लेकर शाहिद बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। फिल्म से जुड़ी यूं तो कई बातें शाहिद ने की लेकिन अपने छोटे भाई ईशान खट्टर की फिल्म की तारीफ करते हुए उसकी एक शिकायत भी शाहिद ने मीडिया से कर डाली।

इस दौरान पत्रकारों ने उनसे कई सवाल पूछे और उन्होंने इसके मजेदार जवाब दिए। इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि हाल ही में मुंबई के एक होटल में अपने भाई ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ की सक्सेस पार्टी में वो क्यों नहीं पहुंचे थे तो उन्होंने इसका चौंकाने वाला जवाब दिया।

शाहिद कपूर ने कहा, ‘मैंने इंस्टाग्राम पर सक्सेस पार्टी की फोटो देखी थी तो मैंने ईशान से कहा कि थैंक्यू मुझे बताने के लिए। तो उन्होंने कहा, नहीं भाई, मैं जानता नहीं था कि क्या मुझे किसी को बुलाना चाहिए।’ और फिर वो हंस दिए। हंसते हुए शाहिद आगे कहते हैं कि ईशान की इतनी जबरदस्त एक्टिंग, आइडेंटिटी बन चुकी है कि अब शाहिद को उनके साथ खड़े रहने की कोई जरूरत नहीं है। वह अपने काम से अपना नाम बन चुके हैं। बता दें कि 'धड़क' की सक्‍सेस पार्टी एक दिन पहले ही मुंबई में रखी गई जिसमें करण जौहर और जाह्नवी कपूर समेत फिल्‍म से जुड़े कई लोग शामिल हुए।

शाहिद और ईशान भाई है और दोनों ही एक दूसरे के काफी क्लोज है। शाहिद के घर हाल ही में हुई मीरा की बेबी शावर पार्टी में भी ईशान और जान्हवी को साथ में देखा गया था। शाहिद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘इसके बावजूद, जिस वक्त धड़क का ट्रेलर जारी हुआ था मैं टिहरी में था और शूटिंग कर रहा था। वहां नेटवर्क काफी खराब था और मैं वहां इसे ऑनलाइन देखने की कोशिश की और देखा। तब मैंने उससे बात की और मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं।

ये बात तो सच है कि ईशान अच्छे एक्टर है क्योंकि ये बात उनकी जारी हुई दोनों फिल्मों से साबित हो गई है लेकिन फिर भी शाहिद के पार्टी में न जाने की वजह थोड़ा हैरान तो करती ही है। वहीं शाहिद की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की बात करें तो यह फिल्‍म बिजली कटौती के सामाजिक मुद्दे पर बनी है। यह फिल्‍म सिनेमाघरों में 27 सितंबर को रिलीज होगी।