एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म की रिलीज़ डेट हुई फाइनल, इस साउथ फिल्म की होगी रीमेक

साउथ की फिल्मों का हिंदी रीमेक बॉलीवुड में सालों से होता आ रहा है। कुछ समय पहले ही इस बाद का आधिकारिक ऐलान हुआ था कि ‘अर्जुन रेड्डी’ रीमेक में शाहिद कपूर दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर शाहिद कपूर के साथ-साथ कुछ अभिनेताओं के नाम सामने आ रहे थे लेकिन आखिर में शाहिद के हाथ ही यह फिल्म आई। फिल्म के ऐलान के बाद शाहिद कपूर के फैंस इसकी रिलीज तारीख का इंतजार करने लगे थे, जिसका ऐलान कुछ देर पहले ही हुआ है। अर्जुन रेड्डी की रीमेक अगले साल 21 जून को रिलीज होगी। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। फिल्म को संदीप वंगा डायरेक्ट कर रहे हैं। भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्डे इस फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी।

आपको बता दें जब शाहिद कपूर ‘पद्मावत’ की रिलीज के समय मीडिया से मिले थे तो उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था कि, ‘अभी मैं इस फिल्म के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं लेकिन अगर मैं इससे जुड़ूंगा तो मुझे बहुत खुशी होगी।’ हालांकि कुछ समय के बाद उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करके लोगों को खुशखबरी दी थी और लिखा था कि ‘अर्जुन रेड्डी की टीम रेडी है।’

‘अर्जुन रेड्डी’ में काम करने वाले विजय ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया है कि वो अपनी फिल्म का हिन्दी रीमेक देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। विजय के अनुसार, ‘मैं अपनी फिल्म का रीमेक देखने के लिए काफी उत्साहित हूं। मुझे देखना है कि शाहिद इस फिल्म के साथ क्या नया करेंगे। इससे मुझे भी सीखने का मौका मिलेगा।’

अर्जुन रेड्डी एक लड़के की कहानी है जो एक लड़की से बहुत प्यार करता है लेकिन उस लड़की की ज़बर्दस्ती शादी करा दी जाती है। इसके बाद लड़का खुद को संभाल नहीं पाता और शराब में डुबो देता है। यह एक रोमांटिक- ड्रामा है। इस समय शाहिद कपूर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के की शूटिंग मे व्यस्त चल रहे है।

बता दें ‘अर्जुन रेड्डी’ रीमेक के साथ-साथ शाहिद कपूर ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ नाम की फिल्म का भी हिस्सा हैं। इसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम दिखाई देंगी। फिल्म को श्रीनारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है, जो अक्की के साथ ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ बना चुके हैं।