'जीरो' - ओपनिंग वीकेंड में सिर्फ 60 करोड, अब क्या करेंगे 'किंग खान'

गत 21 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जीरो (ZERO)’ इस वर्ष की बडे सितारों की असफल फिल्मों में शुमार होने जा रही है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर मात्र 60 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कमाई सलमान खान की रेस-3 और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के मुकाबले बहुत कम हैं। ऐसे में अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी 200 करोड की लागत को निकालने में सफल नहीं हो सकती है। फिल्म में शाहरुख खान का बौने व्यक्ति का किरदार ‘बऊआ सिंह’ दर्शकों को काफी भाया है और उनकी सभी ने सराहना की है लेकिन कमजोर पटकथा का असर फिल्म की सफलता पर दिखाई दे रहा है। इस बीच शाहरुख खान ने पहली बार अपनी फिल्म की रिलीज के बाद बयान दिया है।

किंग खान ने खलीज टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं वास्तव में उलझन में हूं- क्या मुझे ऐसा करना चाहिए जो लोग कहते हैं। मैंने इस बात पर कभी विश्वास नहीं किया है। पिछले 30 साल से मैं सुबह उठता हूं और मेरी पत्नी और सभी लोग जब मुझसे पूछते रहते हैं कि आपके पास इतना प्यार और खुशी कैसे आती है जिस काम को आप कर रहे हैं उसे लेकर। ये कभी पैसे और स्टारडम के लिए नहीं है। लेकिन लोग ऐसा नहीं मानते हैं। लोगों का अपना खुद का एक आंकलन है कि मुझे कैसे और क्यों एक फिल्म करनी चाहिए। वो जरूर पैसे कमाने या कमर्शियल सक्सेस के लिए काम करता होगा।

इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि उन्हें ऐसी फिल्में करने के लिए कौन प्रेरित करता है जिसमें इतनी मेहनत होती है। इस बात के जवाब में शाहरुख खान का ये मजेदार जवाब जरूर ये साबित कर देता है कि आखिरकार वो सही मायने में फिल्म इंडस्ट्री के ‘बादशाह’ हैं। ‘जीरो’ में निभाया गया एक बौने का किरदार उनके लिए काफी मुश्किल था। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। वहीं, इसे और वास्तविक बनाने के लिए काफी भारी मात्रा में वीएफएक्स का भी सहारा लेना पडा था।

आनन्द एल.राय निर्देशित शाहरुख खान की ‘जीरो’ का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा था। ट्रेड विश्लेषकों द्वारा लगाए जा रहे तमाम प्रकार के कयासों को दर्शकों ने झूठा साबित करते हुए ‘जीरो’ को सिर्फ 20.14 करोड पर समेट दिया था। दूसरे दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 18 करोड का कारोबार किया और तीसरे दिन रविवार को यह फिल्म सिर्फ 22 करोड के आंकडे को छूने में सफल हुई। कुल मिलाकर तीन दिन में इसने 60 करोड से ज्यादा का कारोबार किया जो शाहरुख खान के नाम पर एक सवालिया निशान खडा करता है।

पहले दिन की कमाई के मामले में साल की यह सबसे बडी फिल्म, दूसरी प्रदर्शित हो चुकी फिल्मों से पिछड गई है। जीरो 2018 की 5 बेस्ट ओपनिंग्स में भी शामिल नहीं हो सकी है। वहीं, शाहरुख खान ख़ुद अपना बेस्ट ओपनिंग का रिकॉर्ड नहीं तोड सके। इस वर्ष की सबसे बडी ओपनिंग अमिताभ बच्चन-आमिर खान स्टारर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के नाम है जिसने पहले दिन 52 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। हालांकि यह फिल्म भी निराशाजनक साबित हुई और महज 151 करोड का लाइफ टाइम कलेक्शन करके फ्लॉप रही।

21 दिसम्बर को देशभर में 4380 से अधिक स्क्रींस पर प्रदर्शित की गयी ‘जीरो’ साल 2018 की अहम और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल थी। ‘जीरो’ तीन दिन में सिर्फ 60 करोड जमा कर पायी है, जो फिल्म को लेकर शाहरुख की मेहनत और उम्मीदों के अनुरूप बिल्कुल नहीं है। ‘जीरो’ इस वर्ष की सर्वाधिक ओपनिंग लेने वाली दस फिल्मों में 9वें स्थान पर रही है। 10वें स्थान पर करीना कपूर खान की ‘वीरे दी वेडिंग’ रही है, जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.72 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। यह पूरी तरह से नायिका प्रधान फिल्म थी, जिसमें करीना कपूर खान के साथ स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और तलसानिया थी।