क्रिसमिस के मौके पर प्रदर्शित हो रही शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ को लेकर उनके पहले दिन की कमाई के कयास लगभग लग चुके हैं। इन कयासों के अनुमान के अनुसार ‘जीरो’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। इसके साथ ही यह अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ के आंकडे को छूने में कामयाब नहीं हो पाएगी। इतना जरूर है कि यह ओपनिंग वीकेंड पर 80-85 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। सोमवार 24 दिसम्बर को यह 100 करोडी क्लब में शामिल हो जाएगी।
इस वर्ष पहले दिन की सर्वाधिक कमाई में आमिर खान सबसे आगे रहे हैं। उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 52.25 करोड़ का कारोबार किया था। दूसरे नम्बर पर रणबीर कपूर की ‘संजू’ है, जिसने 34.75 करोड़, तीसरे नंबर पर सलमान खान की रेस-3 है, जिसने 29.17 करोड़, चौथे नंबर पर अक्षय कुमार की गोल्ड है, जिसने 25.25 करोड़ और पांचवें नंबर पर बागी-2 आती है जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25.10 करोड़ का कारोबार किया था।
डेढ वर्ष के अन्तराल के बाद बॉलीवुड में रोमांस किंग के नाम से ख्यात अभिनेता शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘जीरो’ के जरिये एक बार फिर से परदे पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त शाहरुख खान ने इसे हिट बनाने के लिए हर संभव कदम उठाये हैं। बेहतरीन कथावाचक आनन्द एल राय के निर्देशन में बनी ‘जीरो’ से उन्हें बहुत अपेक्षाएँ हैं। उन्हें इस बात की आशा है कि यह फिल्म उनके गिरे हुए करियर को एक बार फिर से उबारने में कामयाब होगी। फिल्म जीरो, चार फीट से कुछ अधिक कद के मेरठ के रहने वाले बउआ सिंह की कहानी है, जिसे शाहरुख खान ने निभाया है। कहानी बौने की है और उसे मिलने वाले ताने बड़े। वो कुछ करना चाहता है और इस बात से बेफिक्र कि नाम कमाने की राह में कहीं कद आड़े न आ जाए।
जीरो इमोशनल और मसाला कांसेप्ट होने के साथ हाई टेक्नीकल फिल्म है, जिसके जरिये शाहरुख खान को बौने के किरदार में दिखाया गया है। इस फिल्म में वीएफएक्स भरपूर इस्तेमाल किया गया है। अमेरिका में लंबे समय तक शूटिंग की गई है। इन सबको मिला कर फिल्म का बजट 200 करोड़ के पार पहुंच गया है। शाहरुख खान के अपनी इस फिल्म के वितरण अधिकार 100 करोड़ में बेचे हैं और साथ ही इसके सैटेलाइट, म्यूजिक और डिजिटल अधिकारों को भी 100 करोड़ में बेचा गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने इसके ओवरसीज राइट भी 40 करोड़ में बेचे हैं। इस तरह से उन्होंने अपनी 200 करोड़ की लागत को निकालने के साथ-साथ 40 करोड़ का मुनाफा भी कमा लिया है।
सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म यू सर्टिफिकेट दिया है। अर्थात् इसे छोटे बच्चे से लेकर बुर्जुग तक देख सकते हैं। फिल्म की अवधि 2 घंटा 43 मिनट है। आजकल इतनी लम्बी फिल्में बनती नहीं हैं लेकिन आनन्द एल राय ने अपने कथानक के साथ किसी प्रकार का तालमेल नहीं किया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को 4200 स्क्रीन्स में प्रदर्शित किया जाएगा। आधिकारिक रूप से अभी इसकी स्क्रीन्स की संख्या की घोषणा नहीं की गई है।
फिल्म विश्लेषकों का अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग लेते हुए 25 से 30 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। इस फिल्म को लेकर शाहरुख खान शुरू से ही उत्साहित रहे हैं। उनके लिए बौने का रोल करना चैलेंजिग रहा था। कड़ी मेहनत भी करनी पड़ी।
एक नजर शाहरुख़ की पिछली फिल्मों की कमाई परजब हैरी मेट सेजल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इस फिल्म का कुल कारोबार 64.33 करोड़ रहा था।
इससे पहले आई उनकी फिल्म ‘रइर्स’ ने पहले दिन 20.42 करोड़ की ओपनिंग ली थी और इसका कुल कारोबार 137.51 करोड़ रूपये रहा था।
वर्ष 2016 में आई उनकी आदित्य चोपड़ा निर्मित ‘फैन’ ने बॉक्स ऑफिस पर 19.20 करोड़ की ओपिनंग ली थी लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया और इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 84.10 करोड़ रुपये रहा था।
वैसे सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान के पास था, जब 2014 में उनकी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 44.96 करोड़ का कारोबार किया था। इस रिकॉर्ड पिछले दिनों आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने तोड़ा। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 52 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।
अब देखने वाली बात यह है शाहरुख खान की ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार करने में सफल होती है। अगर ‘जीरो’ को बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक टिकना है तो उसे धमाकेदार शुरूआत करनी होगी।