आनन्द एल.राय निर्देशित शाहरुख खान की ‘जीरो’ का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। ट्रेड पर नजर रखने वालों ने इसकी मेगा रिलीज़ के मद्देनजऱ 30-35 करोड़ के बीच कलेक्शन करने का अनुमान लगाया था। ट्रेड विश्लेषकों द्वारा लगाए जा रहे तमाम प्रकार के कयासों को दर्शकों ने झूठा साबित करते हुए ‘जीरो’ को सिर्फ 20.14 करोड पर समेट दिया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकडे साझा किए हैं। अब फिल्म को हिट होने के लिए शनिवार और रविवार को तगड़ी कमाई करनी होगी, जो पहले दिन के रुझान को देखते हुए मुश्किल लग रही है। अनाधिकृत तौर पर बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वालों का आंकलन है कि शनिवार को यह फिल्म 24 करोड़ के लगभग और रविवार को 25-26 करोड़ का कारोबार करते हुए पहले वीकेंड में 70 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी। 100 करोड़ी क्लब में पहुंचने के लिए इसे सोमवार और मंगलवार को भी अच्छा कारोबार करना पड़ेगा।
पहले दिन की कमाई के मामले में साल की यह सबसे बडी फिल्म, दूसरी प्रदर्शित हो चुकी फिल्मों से पिछड गई है। जीरो 2018 की 5 बेस्ट ओपनिंग्स में भी शामिल नहीं हो सकी है। वहीं, शाहरुख खान ख़ुद अपना बेस्ट ओपनिंग का रिकॉर्ड नहीं तोड सके। इस वर्ष की सबसे बडी ओपनिंग अमिताभ बच्चन-आमिर खान स्टारर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के नाम है जिसने पहले दिन 52 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। हालांकि यह फिल्म भी निराशाजनक साबित हुई और महज 151 करोड का लाइफ टाइम कलेक्शन करके फ्लॉप रही।
21 दिसम्बर को देशभर में 4380 से अधिक स्क्रींस पर प्रदर्शित की गयी ‘जीरो’ साल 2018 की अहम और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल थी। ‘जीरो’ सिर्फ 20.14 करोड पहले दिन जमा कर पायी है, जो फिल्म को लेकर शाहरुख की मेहनत और उम्मीदों के अनुरूप बिल्कुल नहीं है। ‘जीरो’ इस वर्ष की सर्वाधिक ओपनिंग लेने वाली दस फिल्मों में 9वें स्थान पर रही है। 10वें स्थान पर करीना कपूर खान की ‘वीरे दी वेडिंग’ रही है, जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.72 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। यह पूरी तरह से नायिका प्रधान फिल्म थी, जिसमें करीना कपूर खान के साथ स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और तलसानिया थी।