गत दिसम्बर 21 को प्रदर्शित हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आनन्द एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड के आंकडे को छूने से वंचित रह गई है। 200 करोड के बजट में तैयार हुई इस फिल्म के वितरकों को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि शाहरुख खान ने कहा है कि वे वितरकों को इसकी भरपाई करेंगे। जीरो की असफलता के बाद शाहरुख खान ने त्वरित निर्णय लेते हुए अब उन नए निर्देशकों के साथ काम करने का मानस बनाया है जिनकी फिल्मों ने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर नई विषय व प्रस्तुतीकरण के रहते कामयाबी प्राप्त की।
बॉलीवुड के गलियारों में पहले चर्चा थी के शाहरुख जीरो के प्रदर्शन के बाद राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सैल्यूट’ (पूर्व नाम सारे जहाँ से अच्छा) में काम करेंगे लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि शाहरुख अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कुछ ऐसे निर्देशकों की तलाश कर रहे हैं जिनका पोटेंशियल इस साल उनकी फिल्मों में साबित हुआ हो।
सूत्रों की मानें तो तो वे अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर निर्देशक श्रीराम राघवन और अमित शर्मा के साथ जल्द ही मुलाकात करने वाले हैं। श्रीराम राघवन ने इस वर्ष आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे के साथ ‘अंधाधुन’ नामक कामयाब फिल्म दी है। इसने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड से ज्यादा का कारोबार किया, जबकि फिल्म की लागत 20 करोड ही थी।
वहीं निर्देशक अमित शर्मा ने आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराव सिंह और सान्या मल्होत्रा और बुर्जुग अदाकार सुरेखा सीरीख के साथ सामाजिक सोद्देश्यपूर्ण फिल्म ‘बधाई हो’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज किया। इस फिल्म ने 141 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इन दोनों निर्देशकों और फिल्मों को वर्ष 2018 में काफी चर्चाएं रही हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी शाहरुख अपने करियर की नाव किसके हाथों में सौंपते हैं और वो निर्देशक शाहरुख खान को देखते हुए किस प्रकार के विषय को परदे पर प्रस्तुत करता है। हालांकि हमें इस बात की उम्मीद बहुत ही कम है कि शाहरुख खान को दर्शक इन निर्देशकों के साथ पसन्द करेंगे।