जीरो की असफलता को दरकिनार करते हुए अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी अगली फिल्म ‘सारे जहाँ से अच्छा’ के लिए स्वयं को तैयार करना शुरू कर दिया है। शाहरुख खान अपने करियर की सबसे कठिन भूमिकाओं में से एक को करने के लिए तैयार हैं। यह भूमिका है भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री और इंडियन एयरफोर्स पायलट राकेश शर्मा की। ‘सारे जहाँ से अच्छा’ में यंग राकेश के लुक के लिए शाहरुख खान वजन घटाने जा रहे हैं। उन्हें इस फिल्म में 21 वर्षीय राकेश शर्मा की तरह दिखना होगा।
सूत्रों के अनुसार फिल्म सारे जहाँ से अच्छा में राकेश शर्मा की जर्नी उस समय से दिखाई जाएगी जह उन्होंने 21 साल की उम्र में फाइटर पायलट के तौर पर इंडियन एयरफोर्स को ज्वाइन किया था। यंग राकेश के जैसा दिखने के लिए शाहरुख खान अपना वजन कम करेंगे ताकि वे स्लिम और यंग दिख सकें। फिल्म में शाहरुख 21 साल से लेकर 35 साल तक के राकेश शर्मा के रूप में दिखायी देंगे। फिल्म के अन्त में वास्तविक राकेश शर्मा के बारे में भी बताया जाएगा। शाहरुख खान इस लीन लुक के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि शाहरुख की विगत फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी। 200 करोड के बजट में तैयार की गई उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 88.85 करोड का कारोबार किया था। आनन्द एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस को बेतहाशा निराशा हाथ लगी थी।