'पठान' में बदलाव की खबरें झूठी, नहीं मिला सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन

बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान की 'पठान' को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थी कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेशन मिल गया है साथ ही गाने 'बेशर्म रंग' से दीपिका पादुकोण के कुछ सेंशुअस डांस मूव्ज को हटा दिया गया है। हालाकि, सूत्रों से पता चला है कि अब तकफिल्म के प्रोड्यूसर्स को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन नहीं मिला है। इंडिया टुडे को मिली जानकारी से पता लगा है कि फिल्म से जुड़ी जितनी भी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उसपर यश राज फिल्म्स के प्रोड्यूसर्स को सेंसर बोर्ड की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। न ही कोई सेंसर सर्टिफिकेट मिला है। CBFC ने भी अबतक कोई गाइडलाइन्स जारी नहीं की है।

आपको बता दे, कुछ दिनों पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का सॉन्ग 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ था। इस गाने में एक्ट्रेस ने जो 'भगवा रंग की बिकिनी' पहनी, उसपर एक ग्रुप के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही डिमांड की कि गाने में से दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकिनी' से जुड़े सीन्स को काट दिया जाए।

आजतक की खबर के अनुसार एक इनसाइडर ने बताया, 'सोशल मीडिया पर विश्वास नहीं किया जा सकता। YRF को बोर्ड की ओर से सेंसर सर्टिफिकेट मिलना बाकी है। फिल्म में जो भी बदलाव किए जाएंगे, उसके बारे में सबसे पहले YRF को जानकारी दी जाएगी। कंपनी के हाथ में डॉक्यूमेंट्स को हैंडओवर किया जाएगा, इसके बाद ही कोई स्टेप लिया जाएगा।'

सीनियर ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने कहा, 'सोशल मीडिया पर जो भी चीजें चल रही हैं, उसके बेसिस पर कोई भी निर्णय नहीं लिया जाता है। मेरे पास YRF की ओर से कोई सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर कन्फर्मेशन नहीं आया है। जब भी उन्हें यह मिलेगा, वह मेरे साथ जरूर शेयर करेंगे और फिर मैं आप सभी के साथ शेयर करूंगा। तब तक हम उस बात पर ध्यान नहीं देंगे जो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है।'

जानकारी के लिए बता दें कि 'पठान' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जॉन अब्राहम और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।