औसत फिल्म बन कर रह गई शाहरुख़ की ‘जीरो’, दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

अपने करियर को एक बार फिर से परवान चढाने का प्रयास कर रहे अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जीरो (ZERO)’ आज प्रदर्शित हो गई है। इस फिल्म को जहाँ आलोचकों ने काफी सराहा है, वहीं दर्शकों की तरफ से इसे निराशाजनक भी बताया जा रहा है। जयपुर के सिनेमाघरों में सुबह 9 बजे वाला शो देखकर निकल रहे दर्शकों में से ज्यादातर ने इसे पसन्द किया लेकिन 12 बजे वाले शो को देखकर निकले दर्शकों से जब इस फिल्म के बारे में विचार जानने के बाद महसूस हुआ कि शाहरुख खान की यह फिल्म भी एक औसत फिल्म बन कर रह जाएगी।

ऐसा नहीं है कि फिल्म देखने वालों की कमी है। टिकट खिडकी पर दर्शकों की अच्छी संख्या नजर आ रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में पूरी तरह से नकार दिए गए शाहरुख खान को तत्काल टिकट खिडक़ी पर दर्शक ज्यादा मिल रहे हैं। पिछले दो शो में आई दर्शकों की संख्या से ज्यादा संख्या 3 बजे वाले शो में नजर आई है। सिनेमाघरों से जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार शाम 6 बजे और रात 9 बजे वाले शो की ज्यादा बुकिंग हुई है। फैमिली मेंबर ज्यादातर इन्हीं शो में फिल्म को देखना पसन्द करता है।

अब देखने वाली बात यह है कि इस फिल्म को जो मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है वह कितना असरकारक होती है। शाहरुख खान के पास बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ यही एक सप्ताह है। आगामी सप्ताह 28 दिसम्बर को रोहित शेट्टी की पूरी तरह से मसाला फिल्म ‘सिम्बा’ का प्रदर्शन होने जा रहा है, जो अपने प्रचार के बूते और रोहित शेट्टी के नाम के चलते दर्शकों में बहुत ज्यादा हाइप पा चुकी है।

रणवीर सिंह की लोकप्रियता इन दिनों दर्शकों में शाहरुख खान ने कहीं ज्यादा है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म शाहरुख खान की ‘जीरो’ के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ी ओपनिंग करने में कामयाब होगी। ‘जीरो’ के अब तक जितने शो हो चुके हैं उनमें आई दर्शकों की संख्या के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले लगभग 25 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त होगी। वहीं दूसरी ओर अभी से यह कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 35 करोड का कारोबार करने में सफल होगी।