वर्ष 2018 के पहले दिन शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म 'जीरो' का टीजर जारी किया। निर्देशक आनन्द एल.राय की यह फिल्म इस वर्ष दिसम्बर माह में प्रदर्शित होने जा रही हैं। 'जीरो' गत वर्ष भी मीडिया में लगातार चर्चाओं में थी। इसका कारण यह था कि आनन्द एल.राय पहले इस फिल्म को सलमान खान के साथ बनाना चाहते थे, सलमान ने स्वीकृति भी दे दी थी लेकिन आनन्द ने मीडिया को इसकी सूचना जल्द दे दी जिसके चलते सलमान खान ने फिल्म से किनारा कर लिया और फिर यह फिल्म शाहरुख के पास पहुँची।
दूर होगा शाहरुख का मिथ्या अहंकारआनन्द एल.राय का फिल्म निर्माण का अपना एक तरीका है। वे पूरी तरह से भारतीय परिवेश में फिल्म का निर्माण करते हैं, वहीं शाहरुख डॉलर को देखते हुए फिल्म बनाते हैं। शाहरुख खान के फिल्म निर्माण विभाग में तो कलाकारों के अंडर गारमेंट्स भी विदेशी होते हैं, जबकि आनन्द एल.राय का निर्माण प्रबंधन कच्छे भी खरीद लेता है [
फिल्म के टीजर में शाहरुख को देसी कच्छे बनियान में दिखाया गया है]। अपने करियर की ढलान पर शाहरुख खान को यह फिल्म अनेक अवसर उपलब्ध करा सकती है और उनके इस मलाल को दूर कर सकती है कि उनकी कोई फिल्म उनके समकालीन आमिर खान और सलमान खान की फिल्मों की आय के नजदीक भी नहीं पहुँच पाई। जो किरदार आनन्द एल.राय ने शाहरुख खान के लिए गढ़ा है वह उनकी सोच के मिथ्या अहंकार [
किसी दौर में शाहरुख खान का तकिया कलाम था 'आई एम द ग्रेटेस्ट'] के भ्रम को दूर करने में सहायक होगा।
गौरतलब है कि सिने इतिहास के श्रेष्ठ अभिनेताओं में शुमार दक्षिण भारत के कमल हासन तीन दशक पूर्व 'अप्पू राजा' नामक फिल्म में बौने का किरदार अभिनीत कर चुके हैं। आज तकनीक विकसित हो चुकी है और विशेष प्रभाव वाले दृश्य विश्वसनीयता से प्रस्तुत किए जाते हैं। फिल्मकार आनन्द एल.राय ने कुछ दिन महज प्रयोग के लिए शूटिंग भी की है।
भारी पड़ सकता है फिल्म का समय से पूर्व प्रचारित होनाबहरहाल जहाँ एक तरफ आनन्द एल.राय की यह फिल्म शाहरुख के गिरते हुए करियर को नई दिशा और दशा दे सकती है, वहीं दूसरी ओर इस फिल्म का तेजी से शुरू हुआ प्रचार इसके व्यवसाय की उम्मीदों पर कुठाराघात भी कर सकता है। आज सितारा अपनी फिल्म का प्रचार तभी शुरू करता है जब वह प्रदर्शन के नजदीक होती है लेकिन शाहरुख ने जिस अंदाज में इसका टीजर व पोस्टर जारी किया है वह एक झलक नहीं अपितु पूरी कथा बयां करने जैसा है। हालांकि इस टीजर ने प्रदर्शन के 18 घंटे में ही 3.2 करोड़ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या वर्ष के अंत में प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को इतने दर्शक मिल पाते हैं।