संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले दिन 34 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में यह कहना उचित होगा कि फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म को अब तक दर्शकों, क्रिटिक्स और बॉलीवुड स्टार्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सभी फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। रणबीर की एक्टिंग के भी सभी फैन हो रहे हैं। इसी बीच शबाना आजमी ने भी फिल्म देखकर अपनी बात रखी है।
दरअसल, शबाना आजमी ने ऋषि कपूर को ट्वीट कर लिखा, 'ऋषि कपूर, 'संजू' में रणबीर का कितना शानदार अभिनय..भावनात्मक दृश्यों में कहीं भी चूके बिना उन्होंने संजय दत्त की भूमिका को बखूबी निभाया है। शाबास। इसके साथ ही विक्की कौशल ने भी उन्हें अच्छा सपोर्ट किया है।'
शबाना आजमी के इस ट्वीट पर ऋषि कपूर ने कहा, 'धन्यवाद...आपने हर समय हम सबको प्रोत्साहित किया है, लेकिन इस बार ज्यादा अच्छा लग रहा है, क्योंकि आपने रणबीर के बारे में बात की है। मैंने फिल्म अभी नहीं देखी है, जैसे ही लौटूंगा, इसे देखूंगा।'
शबाना ने फिर कहा, 'आपको रणबीर पर गर्व होगा और नीतू तो खुशी से रो देंगी।'
वैसे इतनी तारीफ मिलने के बाद तो ऋषि कपूर को जरूर अपने बेटे पर गर्व हो रहा होगा। बता दें कि वैसे भी ऋषि उन पिता में से नहीं हैं जो अपने बच्चों की वैसे ही तारीफ करते हों, ऋषि कपूर को जब लगता है कि हां, बेटे ने अच्छा काम किया तभी वो तारीफ करते हैं।