सलमान खान की शरण में पहुँचा यह निर्देशक, क्या फिर बनेगी ‘तेरे नाम’

अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के असफल करियर को अचानक से सफल करियर में बदलने वाली फिल्म ‘तेरे नाम (Tere Naam)’ के निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक एक बार फिर से सलमान खान की शरण में पहुँच गए हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निर्देशन में अपने बैनर तले फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने सैद्धान्तिक तौर पर बतौर निर्देशक सतीश कौशिश के साथ जुडऩे के संकेत दिए हैं। गौरतलब है कि ‘तेरे नाम’ की शूटिंग के दौरान सतीश कौशिश और सलमान खान में किसी बात को लेकर मतभेद हो गए थे, जिसके चलते सलमान खान ने ‘तेरे नाम’ के बाद उनके साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया। हालांकि यह फिल्म अपने विषय, प्रस्तुतीकरण, गीत-संगीत और अभिनय के कारण बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही थी। इस फिल्म ने सलमान खान के ऊपर से असफलता का ठप्पा दूर किया था।

वहीं बात करें सतीश कौशिश की तो इन्होंने अभिनय के साथ-साथ अपने दो दोस्तों अनुपम खेर और अनिल कपूर के साथ सह-निर्माता के तौर पर कुछेक फिल्मों का निर्माण निर्देशन किया था लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिली जो सतीश कौशिका की ‘तेरे नाम’ और अनिल कपूर ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म को मिली थी। इन दो दोस्तों के साथ बतौर सह निर्माता काम कर चुके सतीश कौशिक अब स्वयं निर्माता बन गए हैं। अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक अब क्षेत्रीय सिनेमा में कुछ परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने हरियाणवी भाषा में बनी एक फिल्म ‘छोरियान छोरन से कुम नहिन होती’ पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में सतीश अभिनय भी कर रहे हैं और पिता की भूमिका का निर्वाह किया है। यह फिल्म हरियाणा में पिता-बेटी संबंधों पर आधारित है और हरियाणवी भाषा में बनाई गई है। यह फिल्म एक पिता के बारे में है जो एक बेटे की इच्छा रखता है और एक बेटी है। बेटी एक आईपीएस अधिकारी बनती है और समाज में लोगों की धारणाओं को बदलती है।

सतीश ने इस साल की शुरूआत में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी और अब फिल्म पूरी हो गई है।

बॉलीवुड गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि सलमान खान स्वयं सतीश कौशिक के साथ फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। हालांकि अभी तक इन दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि क्या यह जोड़ी दर्शकों के सामने कोई और ‘तेरे नाम’ प्रस्तुत कर सकती है जो उतनी ही सफल हो जितनी कि ‘तेरे नाम’ थी।