26 को नहीं, 25 जनवरी को आएगी 'पद्मावत'!

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के 26 जनवरी को प्रदर्शित होने के समाचार आ रहे थे। कहा जा रहा था कि इसी को देखते हुए अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'पैडमैन' को एक दिन पहले 25 जनवरी को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया। अब कहा जा रहा है कि 'पद्मावत' के निर्माताओं ने भी अपनी फिल्म को 26 जनवरी के स्थान पर 25 जनवरी को प्रदर्शित करने का मानस बना लिया है। यह पूरा घटनाक्रम हमें वर्ष 2017 के पहले टकराव काबिल बनाम रईस की याद दिला रहा है।

कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी और बाकी चीजों में कोई बदलाव नहीं होगा सिर्फ शीर्षक 'पद्मावती' के स्थान पर 'पद्मावत' बदला जाएगा। पद्मावती पहले 1 दिसम्बर 2017 को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन तमाम विवादों के चलते इसका प्रदर्शन टल गया। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के प्रदर्शन के लिए इतिहासकारों की एक टीम का गठन किया था, जिसके बाद फिल्म को 5 संशोधनों के साथ प्रदर्शित करने की इजाजत दे दी गई। दो सप्ताह पूर्व ऐसे समाचार आ रहे थे कि यह फिल्म 12 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। लेकिन अब आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि यह फिल्म 25 जनवरी को ही प्रदर्शित होगी। 26 जनवरी शुक्रवार को अवकाश है, जिसके चलते इसे चार दिन का वीकेंड मिलेगा, जिसे निर्माता भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे अभी तक निर्माताओं की तरफ से इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि 25 जनवरी को अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और 26 जनवरी को नीरज पांडे की ‘अय्यारी’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। पहले यह दोनों फिल्में एक ही दिन 26 जनवरी को आने वाली थी, लेकिन टकराव को देखते हुए अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म को एक दिन पहले प्रदर्शित करने की घोषणा की।