दो सौ करोड़ की लागत से तैयार निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म न सिर्फ भारत में अपितु विदेशों में भी अपना जलवा बिखेरने में सफल हुई है। अपने ताजा दिए एक साक्षात्कार में दीपिका पादुकोण ने कहा कि उन्हें इस फिल्म के सबसे ज्यादा मेहनताना मिला। करियर के 10 सालों में उन्हें कभी इतनी बड़ी राशि नहीं मिली। हालांकि कुछ वर्ष पूर्व उनकी ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए कहा गया था कि इसके लिए उन्हें 12 करोड़ की धनराशि दी गई, जिसे उन्होंने नकार दिया था।
नेहा धूपिया के टॉक शो वोग बीएफएफ के एपिसोड में दीपिका पादुकोण अपनी बहन के साथ पहुँची थी। नेहा धूपिया ने जब उनसे यह पूछा कि उन्होंने पद्मावत के लिए कितनी फीस ली है तो दीपिका पादुकोण का जवाब आया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 11 करोड़ का मेहनताना लिया है, जो उनके करियर में सबसे ज्यादा है। इसी शो में दीपिका पादुकोण ने यह पूछने पर कि फिल्म उद्योग में सबसे अच्छा किसर कौन है, रणवीर सिंह का नाम लिया। पिछले कई दिनों उनकी रणवीर सिंह के साथ सगाई के समाचार आ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बात से स्पष्ट इंकार करते हुए कि उनकी सगाई नहीं हुई है।
गौरतलब है कि पद्मावत के लिए जहाँ दीपिका पादुकोण को 11 करोड़ मिले हैं,
वहीं रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को इस फिल्म के लिए क्रमश: 8 करोड़ और 6
करोड़ रुपये का मेहनताना मिला है।
पद्मावत ने विदेशों में निर्देशक
एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली’ और आमिर खान की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोडऩे में
सफलता प्राप्त की है। आस्ट्रेलिया में फिल्म ने 1.88 करोड़, न्यूजीलैण्ड
में 29.99 लाख और यूके में प्रिव्यू स्क्रीनिंग के दौरान इस फिल्म ने 88.08
लाख की कमाई कर ली है। इससे पहले बाहुबली ने आस्ट्रेलिया में 1.08 करोड़
और दंगल ने 1.26 करोड़ की कमाई की थी।